Reported By: Niharika sharma
,इंदौर।Indore Luxury Buses: मध्यप्रदेश के इंदौर शहरवासियों को जल्द ही सौगात मिल सकती है। इंदौर से देश के प्रमुख शहरों के लिए जल्द ही लग्जरी बस सेवा शुरू की जाएगी। जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। बताया गया कि, इन बसों का संचालन अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड द्वारा किया जाएगा। वहीं अयोध्या, काशी, जयपुर, उदयपुर सहित अन्य शहरों के लिए शुरू बसें होंगी।
बताया गया कि एआईसीटीएसएल प्रबंधन का मानना है कि जल्द ही टेंडर प्रकिया पूरी हो जाएगी और बसें दौड़ना शुरू हो जाएंगी। इन बसों में दूरी के हिसाब से अलग तरह की सिटिंग होगी। जिसके लिए एआईसीटीएसएल जल्द ही बसों के संचालन के टेंडर जारी करने जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि ये बसें तीन से चार माह में शुरू हो जाएंगी।
Indore Luxury Buses: वहीं इन बसों के शुरू होने से रेलवे का ट्रैफिक भी कम होगा। अलग-अलग शहरों के लिए चलने वाली इन बसों का किराया अभी तय नहीं है। टेंडर में निविदा आने के बाद किराया तय किया जाएगा। इसके लिए आरटीओ द्वारा किराए के लिए जो मानक तय किए गए हैं। इंदौर से अलग-अलग 9 रूट पर 26 बसों का संचालन किया जाएगा।
Who is Sant Siyaram Baba? : 110 साल की उम्र…
4 hours ago