Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव की कवायद तेज, इंदौर लोकसभा प्रत्याशी को लेकर हुई रायशुमारी, कई बीजेपी के दिग्गज नेताओं की रही मौजूदगी

Indore Lok Sabha candidate in Lok Sabha elections 2024: आज इंदौर में भाजपा की लोकसभा चुनाव की कवायद तेज हो गई है।

  •  
  • Publish Date - February 26, 2024 / 06:26 PM IST,
    Updated On - February 26, 2024 / 06:26 PM IST

Indore Lok Sabha candidate in Lok Sabha elections 2024 : इंदौर। देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गईं हैं। एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सीट बंटवारे को लेकर मंथन जारी है। सपा ने अपनी तीन सू​ची जारी कर दी हैं। ऐसे में अब बीजेपी की भी जल्द ही पहली सूची आ सकती है। वहीं मध्यप्रदेश में भी लोकसभा प्रत्याशियों पर मंथन किया जा रहा है। ऐसे में आज इंदौर में भाजपा की लोकसभा चुनाव की कवायद तेज हो गई है।

read more : रिलायंस फाउंडेशन ने की वंतारा की घोषणा, वंतारा का लक्ष्य है- वैश्विक संरक्षण प्रयास में अग्रणी योगदानकर्ता 

Indore Lok Sabha candidate in Lok Sabha elections 2024 : इंदौर लोकसभा प्रत्याशी को लेकर रायशुमारी हुई। भाजपा कार्यालय में लोकसभा उम्मीदवार को लेकर चर्चा की गई। इस बीच, प्रदेश संगठन ने मंदसौर पूर्व विधायक यशपाल सिसोदिया, नागदा विधायक तेज बहादुर सिंह, हेमंत खंडेलवाल को रायशुमारी के लिए भेजा गया। भाजपा के सभी विधायक, पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों ने राय रखी। सांसद शंकर लालवानी भी पार्टी कार्यालय पहुंचे। लोकसभा संयोजक रवि रावलिया, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे मौजूद रहे। साथ ही इंदौर नगर और ग्रामीण के अपेक्षित नेता की भी मौजूदगी देखी गई।