Ladka Ladki ki Maar Peet: युवती ने देर रात बीच सड़क पर युवक को पीटा, मार-मारकर फाड़ डाले..., बाइक रोककर नजारा देखते रहे लोग | Indore Ladkiyon ki Maar peet ka video Viral

Ladka Ladki ki Maar Peet: युवती ने देर रात बीच सड़क पर युवक को पीटा, मार-मारकर फाड़ डाले…, बाइक रोककर नजारा देखते रहे लोग

युवती ने देर रात बीच सड़क पर युवक को पीटा, मार-मारकर फाड़ डाले..., बाइक रोककर नजारा देखते रहे लोग! Ladka Ladki ki Maar Peet

Edited By :  
Modified Date: September 29, 2023 / 10:51 AM IST
,
Published Date: September 29, 2023 10:48 am IST

इंदौर: Ladka Ladki ki Maar Peet देश की व्यापारिक राजधानी में नाइट कल्चर मुसीबत का सबब बनते जा रही है। आए दिन युवक-युवतियों के बीच देर रात पार्टी करने का वीडियो सामने आ रहा है। इतना ही देर रात पार्टी के बाद मारपीट होने के भी कई मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में युवक-युवतियों की मारपीट का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद फिर से नाइट कल्चर पर सवालिया निशान लगने लगे हैं। बता दें कि पहले भी नाइट कल्चर को बंद करने की डिमांड हो चुकी है।

Read More: ICC World Cup 2023: विश्वकप के लिए पाकिस्तान टीम पहुंची भारत, फैंस ने किया शानदार स्वागत, देखें वीडियो… 

Ladka Ladki ki Maar Peet मिली जानकारी के अनुसार ये वीडियो विजय नगर थाना क्षेत्र के रसोमा चौराहा का है, जहां देर रात युवक-युवतियों के बीच मारपीट हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों मारपीट पर उतर आए और बीच सड़क पर ऐसा घमासान मचा कि दोनों एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ डाले।

Read More: Today News Live Update 28 september: कांग्रेस विधायक सुखपाल खैरा अरेस्ट, इस मामले में हुई गिरफ्तारी..

बता दें कि ये पहला मामला नहीं है जब इंदौर में युवक-युवतियों के बीच मारपीट हुई हो। दो दिन पहले भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में मॉल की पार्किंग में युवक-युवती मारपीट करते हुए नजर आ रहे थे। अब देखना होगा कि लगातार सामने आ रहे वीडियो के बाद प्रशासन ऐसे मामलों में क्या संज्ञान लेती है।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए IBC24 पर करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers