Reported By: Ravi Sisodiya
,इंदौर।Indore Ice Garba: नवरात्र के शुरू होते ही जगह-जगह गरबे का आयोजन किया गया। हर कोई मां दुर्गा की भक्ति में झुमते हुए दिखाई दिया। वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर में नवरात्रि में अनूठे गरबा की प्रस्तुति देखने को मिली जहां पर माइनस 8 डिग्री में युवतियों के ग्रुप ने शक्ति की आराधना गरबे की प्रस्तुति के साथ की। दरअसल इंदौर के एक स्नो किंगडम हाउस में गरबा परिधान पहन कर पहुंची युवतियों ने- 8 डिग्री में गरबा किया।
Indore Ice Garba: सबसे खास बात यह है कि इन युवतियों ने गरबा परिधान के अलावा स्नो हाउस के अंदर दाखिल होने के पहले ठंड से बचाव के लिए ट्रैकसूट पहनना होता है, लेकिन मां अंबे की आराधना में उन्हें इतनी शक्ति मिल रही है कि वह गरबे के परिधान में ही – 8 डिग्री में जमे हुए बर्फ के ऊपर गरबा कर रही हैं। इस तरह के अनोखे गरबा को देख कर हर कोई हैरान है और तारीफ कर रहा है।
Follow us on your favorite platform: