Indore Double Murder Case: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में दोहरे हत्याकांड में पांचवे दिन भी गिरफ्त से बाहर है। दोहरे हत्याकांड के आरोपित पुलिन धामंदे का कोई पता नहीं चला। हरदा-वड़ोदरा गई टीमें खाली हाथ लौट आईं। जोन-3 के डीसीपी पंकज पांडे ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
Indore Double Murder Case: वसुधैव कुटुंबकम निवासी 76 वर्षीय कमल किशोर धामंदे और खातीवाला टैंक निवासी उनकी बेटी रमा की पुलिन ने मूसली से हत्या कर दी थी। मनोरोगी पुलिन काफी शातिर है। वह पांच दिन से पुलिस को छका रहा है। फरारी के दौरान उसने सपना-संगीता क्षेत्र से रुपये निकाले और फरार हो गया। जांच के दौरान पता चला कि पुलिन पिता केके धामंदे के मोबाइल से सिम निकाल कर ले गया है। पुलिन के पास केके का एटीएम है। पुलिस व स्वजन के पास ओटीपी न पहुंचे, इसलिए उसने सिम निकाली थी।
Indore Double Murder Case: उधर, शुक्रवार को एक टीम वड़ोदरा (गुजरात) से भी खाली हाथ लौट आई है। पुलिन ने रेलवे स्टेशन के करीब एक एटीएम से दो बार रुपये निकाले थे। पुलिस के पास एटीएम के अलावा कोई सहारा नहीं है। पुलिन मोबाइल नहीं चलाता है। वह कई दिनों तक भूखा रह सकता है। सड़क और स्टेशन पर ही सो जाता है। डीसीपी के मुताबिक, तीन टीमें उसकी तलाश में जुटी हैं। सूचना देने पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।
ये भी पढ़ें- Bhind Assembly Election 2023: ” मतदाताओं को धमकाता है ये प्रत्याशी” कांग्रेस उम्मीदवार ने लगाया आरोप
ये भी पढ़ें- Diwali Home Face pack: शाम को चमकने के लिए घर पर बनाएं ब्राइडल उबटन, दिवाली पर चांद सा चमकेगा चेहरा
Face To Face MP : गोधरा की नई चिंगारी.. ‘साबरमती’…
10 hours agoRewa News: दो पक्षों में खूनी संघर्ष । विवाद में…
10 hours ago