Indore Cyber ​​Fraud: साइबर ठगी का एक और मामला आया सामने, शातिर बदमाशों ने शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर खाते से उड़ाए 33 लाख रुपए, जानें मामला

Indore Cyber ​​Fraud: साइबर ठगी का एक और मामला आया सामने, शातिर बदमाशों ने शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर खाते से उड़ाए 33 लाख रुपए, जानें मामला

  •  
  • Publish Date - September 14, 2024 / 07:17 PM IST,
    Updated On - September 14, 2024 / 07:56 PM IST

इंदौर। Indore Cyber ​​Fraud: आज कल साइबर अपराध के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं। जहां ये शातिर बदमाश बड़े ही चालाकी से लोगों को अपने जाल में फंसा कर वारदात को अंजाम देते हैं। ठीक ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है। जहां एक रिटायर्ड शिक्षक को साइबर अपराधियों ने 33 लाख रुपए की ठगी की है।

Read More: UP Govt Jobs 2024: यहां सरकार युवाओं को दे रही सरकारी नौकरी करने का मौका, 11 हजार से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती, जान लें डिटेल्स

बता दें कि, इन शातिर अपराधियों ने शिक्षक को मलेशिया पार्सल भेजने के नाम पर डिजिटल अरेस्ट किया और व्हाट्स एप वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें बैंक भेजकर अलग-अलग खातों में रुपए डलवाए। अपराधियों ने शिक्षक को झांसा दिया कि 4 से 5 दिन में वेरिफिकेशन के बाद रुपए वापस आ जाएंगे, लेकिन इसके बजाय उन्होंने शिक्षक के अकाउंट से साढ़े 12 लाख रुपए ठग लिए। क्राइम ब्रांच ने एक बैंक अकाउंट को फ्रिज कर दिया है और ठगे गए रुपए वापस दिलवाने के प्रयास में है।

Read More: CG TET Result 2024 Link: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता का रिजल्ट घोषित.. अभ्यर्थी इस तरह आसानी से चेक कर सकते हैं अपना परिणाम

Indore Cyber ​​Fraud:  यह कोई पहला मामला नहीं जब इन अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट और ठगी की वारदात को अंजाम दिया हो। इससे पहले भी शातिर अपराधियों ने बीटेक ग्रेजुएट को एक डॉक्टर से 1.28 करोड़ रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरू करते सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp