इंदौर। Indore Cyber Fraud: आज कल साइबर अपराध के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं। जहां ये शातिर बदमाश बड़े ही चालाकी से लोगों को अपने जाल में फंसा कर वारदात को अंजाम देते हैं। ठीक ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है। जहां एक रिटायर्ड शिक्षक को साइबर अपराधियों ने 33 लाख रुपए की ठगी की है।
बता दें कि, इन शातिर अपराधियों ने शिक्षक को मलेशिया पार्सल भेजने के नाम पर डिजिटल अरेस्ट किया और व्हाट्स एप वीडियो कॉल के माध्यम से उन्हें बैंक भेजकर अलग-अलग खातों में रुपए डलवाए। अपराधियों ने शिक्षक को झांसा दिया कि 4 से 5 दिन में वेरिफिकेशन के बाद रुपए वापस आ जाएंगे, लेकिन इसके बजाय उन्होंने शिक्षक के अकाउंट से साढ़े 12 लाख रुपए ठग लिए। क्राइम ब्रांच ने एक बैंक अकाउंट को फ्रिज कर दिया है और ठगे गए रुपए वापस दिलवाने के प्रयास में है।
Indore Cyber Fraud: यह कोई पहला मामला नहीं जब इन अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट और ठगी की वारदात को अंजाम दिया हो। इससे पहले भी शातिर अपराधियों ने बीटेक ग्रेजुएट को एक डॉक्टर से 1.28 करोड़ रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरू करते सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था।