इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में तलाक और अपहरण से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया हैं। इंदौर की द्वारका पुरी थाना पुलिस मामले की जाँच में जुट गई हैं।
जानकारी के मुताबिक़ यहाँ एक पति अपने पत्नी से तलाक चाहता था लेकिन बीवी इसके लिए राजी नहीं थी। आपसी सहमति से जब बात नहीं बनी तो पति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आवेदन के साथ तलाक की याचिका दायर कर दी। इसके बाद उसे पत्नी पक्ष की तरफ से लगातार केस वापिस लेने का दबाव बनाया गया। पति जब इसके लिए राजी नहीं हुआ तो पत्नी पक्ष के लोगों ने आवेदक पति का अपहरण कर लिया।
अपहरण की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। शिकायत के बाद अब द्वारका पुरी पुलिस ने मामले में पत्नी के भाई समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया हैं। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही हैं।