Reported By: Ravihemraj Sisodiya
,इंदौर: Indore Chappan Viral Video भाजपा इन दिनों पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाकर नए सदस्य बना रही है। भाजपा नेताओं की मानें तो इस दौरान करोड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है। वहीं, दूसरी ओर पार्टी से नए लोगों को जोड़ने की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 में नए सदस्यों को जोड़ने पहुंचे थे। यहां उन्होंने नशा करने वालों के खिलाफ बड़ी बात कही है।
Indore Chappan Viral Video सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चेतावनी देते हुए कहा कि टीआई साहब ध्यान रखना जरा, मै नशे के बहुत खिलाफ हूं। ये नशा वशा करने वाले लोगो को उल्टा लटका देना, नशा बिल्कुल बंद होना चाहिए। वहीं, उन्होंने अश्लील कपड़े पहन कर घूमने वाली युवती को लेकर कहा ये मां अहिल्या की नगरी है, यहां ये सब नही चलेगा।.
बता दें कि इंदौर की मशहूर छप्पन दुकान के आसपास बीते दिनों एक लड़की यहां रील शूट करने के लिए ब्रा पहनकर घूमती हुई नजर आई थी। इस दौरान लोगों का रिएक्शन कैसा रहा, इस पर उसने एक वीडियो पोस्ट किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग रिएक्शन देने लगे। कुछ लोग संस्कार सीखाने लगे तो लड़की ने घर का पता देकर उनलोगों को मिलने के लिए बुला लिया। हैरानी की बात तो ये है कि वीडियो में वह कह रही है कि मैं न्यूज में इसलिए आ रही हूं क्योंकि लोगों को व्यूज की जरूरत है। मुझे लगता है कि कम से कम 100-200 चैनलों में और आऊंगी। अभी और एक सप्ताह तक आती रहूंगी। ऐसे ही ट्रेडिंग बनी रहूंगी। मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवती पर कार्रवाई की है, जिसके बाद युवती माफी मांगते हुए नजर आई।
इससे पहले इस मामले पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज महिला संगठन पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपेगी। इंदौर सांस्कृतिक शहर यहां ऐसे अशोभनीय गतिविधियों की जगह नहीं हैं। संविधान ने लोगों को रहने और खाने-पीने की स्वतंत्रता दी है। ऐसी आजादी जो समाज को प्रभावित करती है, वह गलत है। प्रशासन को ऐसे मामलों में सतर्कता बरतनी चाहिए। समाज को भी ऐसे लोगों का बहिष्कार करना चाहिए।
Gwalior News : युवक की जमकर पिटाई | मारपीट में…
3 hours agoमप्र : नौकरी से निकलवाने की धमकी देकर घूस लेता…
5 hours ago