indore bhiwani special train: भिवानी। त्योहारी सीजन पर यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़भाड़ से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा दिपावली और छठ पूजा पर होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए हरियाणा से भी वलसाड- भिवानी- वलसाड के बाद एक और साप्ताहिक ट्रेन इंदौर- भिवानी- इंदौर संचालित करने का फैसला लिया है। यह ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन के रास्ते अपने गंतव्य स्थान तक सफर करेगी।
आज से इंदौर भिवानी स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर और एसी में सीटें उपलब्ध होंगी। लेकिन स्पेशल ट्रेन होने के बावजुद दीपावली पर वेटिंग रहेगी। आज से शाम 7:20 पर इंदौर से भिवानी के लिए ट्रेन रवाना होगी। अगले दिन दोपहर 1:10 पर ट्रेन पहुंचेगी और 2:45 पर पुनः इंदौर के लिए रवाना होगी। बढ़ती वेटिंग को देख इंदौर पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की भी मांग उठ रही है।
ट्रेन नंबर 09325 इंदौर- भिवानी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 3 नवंबर से 29 दिसंबर तक (9 ट्रिप) इंदौर से प्रत्येक शुक्रवार को 19:20 बजे रवाना होकर शनिवार को 07:10 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर 13:10 बजे भिवानी पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन नंबर 09326 भिवानी- इंदौर साप्ताहिक रेलसेवा 4 नवंबर से 30 दिसंबर तक (9 ट्रिप) भिवानी से प्रत्येक शनिवार को 14:45 बजे रवाना होकर 07:20 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। यहां 10 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर अगले दिन सुबह सुबह साढ़े 8 बजे इंदौर पहुंचेगी।
indore bhiwani special train: इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में चंद्रावतीगज, बड़नगर, रतलाम, मंदसौर,नीमच, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, कोसली व चरखी दादरी स्टेशनों पर रहेगा।