Indore Hukumchand Mill Case: हुकुमचंद मिल के मजदूरों के लिए खुशखबरी… जल्द मिलेगी बकाया राशि, सीएम मोहन यादव ने दी स्वीकृति

Indore Hukumchand Mill Case: हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मिलेगी बकाया राशि Hukumchand Mill workers will get due amount

  •  
  • Publish Date - December 19, 2023 / 03:07 PM IST,
    Updated On - December 19, 2023 / 07:25 PM IST

Hukumchand Mill workers will get due amount: इंदौर। हुकुमचंद मिल के मजदूरों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। सूचना मिली है कि हुकुमचंद मिल के मजदूरों को बकाया राशि जल्द दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर की हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मिलने वाली ₹464 करोड़ की बकाया राशि से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

Read more: Google Fraud Alert: क्या आप भी गूगल पर सर्च कर रहे घर बैठे पैसे कमाने का तरीका..? जान लें ये जरूरी बात वरना… 

बता दें कि मिल के सैकड़ों मजदूरों का लाखों रुपए बरसों से बकाया था। इसके लिए वो मिल प्रबंधन से लेकर कोर्ट तक में अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल में नगरीय प्रशासन विभाग की बैठक ली। इसमें ये फैसला लिया गया. उन्होंने कहा इंदौर की हुकुमचंद मिल के मजदूरों को उनका बकाया पैसा दिया जाएगा।

Read more: Yamaha Motoroid 2: बिना हैंडल और मालिक के इशारों पर चलेगी ये धांसू बाइक, जानें कीमत और दमदार फीचर्स के बारे में 

सीएम ने फाइल पर दस्तखत कर दिए हैं। मजदूरों के भुगतान के लिए 464 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दे दी है । इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक आचार संहिता के कारण यह मामला लंबित था मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मजदूरों के भुगतान को लेकर स्वीकृति दे दी है और जल्द ही उनके अकाउंट में यह पैसा पहुंच जाएगा ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp