Indore Hukumchand Mill Case: संघर्ष लाया रंग! 32 साल बाद मजदूरों को मिला न्याय, जानें क्या था मामला?

Indore Hukumchand Mill Case: 12 दिसंबर 1991 को हुकुमचंद मिल बंद हो गई थी। इस मिल में 32 साल में लगभग 2200 मजदूरों की मौत हुई है।

  •  
  • Publish Date - December 11, 2023 / 08:54 AM IST,
    Updated On - December 11, 2023 / 08:54 AM IST

Indore Hukumchand Mill Case: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की प्रसिद्ध हुकमचंद मिल के बंद हो जाने के बाद 5895 मजदूर और उनके परिवारों का 32 वर्ष का इंतजार खत्म होने का रास्ता अब साफ हो गया है। लंबे समय बाद अब जाकर हुकुमचंद मिल मजदूरों ने उस लड़ाई को जीत लिया है, जिसके लिए वे 32 वर्षों से संघर्ष कर रहे थे। इंदौर हाईकोर्ट खंडपीठ ने उम्मीद छोड़ चुके मिल मजदूरों के चेहरों पर खुशियां ला दी है।

Read more: Italy Train Accident: आपस में एक-दूसरे से टकराई दो ट्रेनें, 15 से ज्यादा लोग हुए घायल, बड़ा रेल हादसा टला 

सरकार जमा करेगी पूरे इतने करोड़ रुपए

बता दें कि 12 दिसंबर 1991 को हुकुमचंद मिल बंद हो गई थी। इस मिल में 32 साल में लगभग 2200 मजदूरों की मौत हुई है। लेकिन अब इन मिल मजदूरों के झोली में हाईकोर्ट ने खुशियां भर दी है। इंदौर हाईकोर्ट ने हुकुमचंद मिल मजदूरों के बकाया राशि से जुड़े मामले में सुनवाई करते हुए हाउसिंग बोर्ड को तीन दिन के भीतर पूरी राशि श्रमिकों के खाते में जमा करने का आदेश जारी किया है। यह राशि 425 करोड़ रुपए है।

मजदूर यूनियन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता गिरिश पटवर्धन और धीरज सिंह पंवार ने बताया कि इंदौर हाईकोर्ट खंडपीठ की एकल पीठ न्यायमूर्ति सुबोध अभ्यंकर की कोर्ट में मजदूरों की बकाया राशि से जुड़े मामले को लेकर शुक्रवार को सुनवाई हुई। निर्वाचन आयोग के मजदूरों को भुगतान के लिए अनापत्ति पत्र जारी करने के बाद कोर्ट ने हाउसिंग बोर्ड को 3 दिन के भीतर पूरी राशि श्रमिकों के खाते में जमा के आदेश जारी किए हैं। सरकार को 425 करोड़ रुपए जमा करने होंगे। इनमें मजदूरों के ब्याज सहित 218 करोड़ रुपए भी हैं। यह राशि तीन दिन में एसबीआई में खाता खोलकर जमा करनी होगी।

Read more: Viksit Bharat @2047: PM मोदी आज भारत को विकसित देश बनाने की योजना का करेंगे शुभारंभ, युवाओं को मिलेगा नया मंच… 

जानें पूरा मामला

Indore Hukumchand Mill Case: हुकमचंद मिल के 5,895 मजदूर 12 दिसंबर 1991 को मिल बंद होने के बाद से अपने हक के लिए भटक रहे थे। करीब 16 वर्ष पहले हाईकोर्ट ने मजदूरों के पक्ष में 229 करोड़ मुआवजा तय किया था। मजदूर कर्मचारी अधिकारी समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र श्रीवंश ने बताया कि 32 साल के संघर्ष के बाद न्याय मिला। हालांकि, देर से मिला न्याय, न्याय नहीं अन्याय है। खैर, अब सुकून की नींद आएगी। उन्होंने बताया कि आज भी वह रात नहीं भूलते, कैसे रात 2-2 बजे तक पत्नी सुनीता लोगों के कपड़े सिलती थी। केस के चलते कोर्ट में अटैक भी आ चुका है।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें