Shri Juna Chintaman Ganesh Temple: इंदौर। ऐसा अनोखा मंदिर जहां पर फोन से लगती है अर्जियां… जी हां, इंदौर शहर में है एक ऐसा गणेश मंदिर जहां पर भगवान गणेश फोन और छुट्टी के माध्यम से लोगों की अर्जी सुनते हैं। शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश और विदेश से भी लोग फोन कॉल कर भगवान को अर्जी लगाते हैं। बता दें कि इस मंदिर का इतिहास हजारों साल पुराना है ।
अभी तक आपने अपने परिवारों या परिजनों से फोन पर बातचीत की होगी। अपना सुख दुख उनके साथ बांटा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भगवान भी आप से फोन पर बात करें और आप फोन पर ही भगवान को अपनी समस्या बताएं..? इंदौर में एक ऐसा ही मंदिर है, जहां भगवान गणेश भक्तों की फरियाद फोन और चिट्ठी के माध्यम से सुनते हैं। यह 1200 साल पुराना श्री जूना चिंतामन गणेश मंदिर है। यहां की मान्यता है कि भक्त जब भगवान गणेश से फोन पर बात करके अपनी फरियाद सुनाते हैं या चिट्ठी के माध्यम से अपनी समस्या बताते हैं तो उनकी समस्या का हल भी हो जाता है। इसके साथ ही उनकी सभी मनोकामना भी पूर्ण हो जाती है।
मंदिर के पुजारी पंडित पाठक के मुताबिक, भगवान गणेश से अपनी प्रार्थना करने के लिए लोग जर्मनी, आस्ट्रेलिया, अमेरिका, न्यूयार्क, USA के अलावा देश के हरियाणा, नेपाल, कोलकत्ता, बैंगलुरू, मुंबई, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से उनकी चिट्ठी या फोन आते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ भक्त ऐसे हैं जो लॉकडाउन के समय भगवान का दर्शन करने के लिए वीडियो कॉल भी किया करते थे। उन्होंने बताया कि जब भक्तों का फोन आता है तो वो फोन को भगवान के पास ले जाते हैं और भक्त अपनी समस्या भगवान को सुना देते हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
9 hours ago