इंदौर। Girlfriend Beat Up The Bride: मध्यप्रदेश के इंदौर में कन्यादान योजना के तहत चल रहे शादी समारोह में अचानक से हंगामा मच गया। यहां शादी के मंडप में उस वक्त हंगामा हो गया, जब मंडप में पहुंची एक युवती अचानक से दुल्हन पर टूट पड़ी मंडप में पहुंची युवती ने दुल्हन की पिटाई कर दी। इसके बाद हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद दुल्हन शादी के मंडप से उठकर सीधे थाने पहुंची और युवती के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
दरअसल, इंदौर में सीएम सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हो रहा था। इस दौरान इस समारोह में नीलेश यादव और सपना चौहान शादी के बंधन में बंधने जा रहे थे, लेकिन फेरे शुरू होने से ठीक पहले एक अप्रत्याशित मोड़ आया। दूल्हे की पूर्व प्रेमिका रुक्मणि होलकर अचानक वहां पहुंची और हंगामा मचा दिया। रुक्मणी ने दावा किया है कि उसकी नीलेश से पहले ही शादी हो चुकी है इसके बाद आयोजकों ने मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को बुलाया और दूल्हा-दुल्हन को मल्हारगंज थाने भेज दिया।
Girlfriend Beat Up The Bride: वहीं इस हंगामे के बाद पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला के दूल्हे से किस तरह के संबंध थे और शादी में हंगामे का असली कारण क्या है। दुल्हन ने शादी से साफ इनकार कर दिया है। वहीं दूल्हे नीलेश ने पुलिस से कहा कि वो मारपीट करने वाली महिला को जानता है पर उसका उससे कोई लेना देना नहीं है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं, मारपीट करने वाली महिला थाने में मौजूद नहीं है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
CM Dr Mohan Yadav News : स्वामित्व योजना में 46…
9 hours agoFace To Face Madhya Pradesh: बजरंग दल पर बैन की…
9 hours ago