Reported By: Ravihemraj Sisodiya
,इंदौर: सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को अत्यंत ही प्रिय है। ऐसा कहा जाता है कि इस महीने भगवान शंकर की जो भी आराधना करता है उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। सावन के इस पवित्र महीने में लोग भोलेनाथ के दरबार पहुंचकर जल चढ़ाते हैं और सुखद जीवन की मनोकाना करते हैं। लेकिन इस पवित्र महीने में इंदौर के कई मंदिरों को प्रेमी-प्रेमिकाओं ने रोमांस का अड्डा बना रखा है। जी हां शहर के पित्रेश्वर हनुमान मंदिर से प्रेमी-प्रेमिका के रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि पित्रेश्वर हनुमान मंदिर परिसर में युवक-युवती रोमांस कर रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि युवक-युवती को ऐसा करते अन्य दर्शनार्थी भी देख रहे हैं, लेकिन किसी ने उन्हें धार्मिक स्थल में ऐसा करने से किसी ने नहीं रोका। वहीं, बेशर्म प्रेमी जोड़े भी सबके सामने एक दूसरे के साथ अश्लील हरकत कर रहे हैं। मंदिर परिसर में मौजूद एक शख्स ने अपने कार से प्रेमी जोड़े की हरकत को रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब इंदौर शहर की मंदिरों में प्रेमी जोड़े ने ऐसी अश्लील हरकत की है। सावन शुरू होने से एक दिन पहले भी कृष्णपुरा छतरी स्थित शिव मंदिर में प्रेमी जोड़े को अश्लील हरकत करते देखा गया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। अब सोचने वाली बात ये है कि सावन के पवित्र महीने में जब पूरा भारत आस्था में डूबा हुआ तब क्या मंदिरों में प्रेमी जोड़े का अश्लील हरकत करना कितना सही है।
Rewa News : रीवा के खुटेही में लिव इन रिलेशनशिप…
4 hours ago52 KG Gold in Car News: हो गया खुलासा! इस…
4 hours ago