'ट्रांसफर करवा दो नहीं तो मार दो गोली'..! पुलिस कमिश्नरी में रोते-गिड़गिड़ाते थाना प्रभारी, देखें वीडियो

Indore : ‘ट्रांसफर करवा दो नहीं तो मार दो गोली’..! पुलिस कमिश्नरी में रोते-गिड़गिड़ाते थाना प्रभारी, देखें वीडियो

'Get me transferred or else shoot me'..! Police station in-charge crying and pleading in the police commissionerate, watch the video

Edited By :   |  

Reported By: Anshul Mukati

Modified Date: August 4, 2024 / 11:22 PM IST
,
Published Date: August 4, 2024 11:22 pm IST

Indore TI Latest Video Viral : इंदौर। बदमाशों में अब पुलिस का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है जिसका ताजा उदाहरण हीरानगर थाने के अंदर देखने को मिला जहां दो बदमाश थाने के अंदर पुराने अपराध में पेश होने पहुंचे थे जहां उन्होंने एक रील बनाकर वायरल भी कर दी। जिसके बाद टीआई ने कार्रवाई की लेकिन खुद टीआई पुलिस कमिश्नरी में लाचार दिखाई दिए। हीरानगर थाना प्रभारी ने कहा कि या तो मेरा ट्रांसफर करवा दो या फिर मुझे गोली मार दो..।

read more : Watch Indian Bhabhi Sexy Video Online : समुंदर किनारे भाभी ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा..! हीरे की तरह चमक रहा गोरा बदन, सेक्सी वीडियो देखकर आप भी भरने लगेंगे आहें 

Indore TI Latest Video Viral : बता दें कि इंदौर पुलिस व्यवस्था के ऐसे हालात बन गए हैं कि नेताओं के दवाब में पुलिसकर्मी मजबूरी में अपने हथियार डाल देता है। हीरानगर थाने के टीआई ने जब बदमाशों पर कार्रवाई की दबाव से वह परेशान हो गए और गिड़गिड़ाते रोते हुए बोले साहब मेरा ट्रांसफर करवा दो। बता दें कि बड़ी संख्या में भाजपा नेता और महिला थाने पहुंची थी।

 

क्या है पूरा मामला?

इंदौर के हीरानगर थाने के अंदर देखने को मिला जहां दो बदमाश थाने के अंदर पुराने अपराध में पेश होने पहुंचे थे जहां उन्होंने एक रील बनाकर वायरल भी कर दी। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के मुताबिक पिछले दिनों एस्ट्रोसिटी एक्ट में रवि प्रजापति और युवराज गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था लेकिन जब वह थाने पर पेश हुए तो उन्होंने वहां पर एक रील भी बना डाली और उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। दोनों बदमाशों ने हीरानगर थाने के अंदर ही यह रील बनाई है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों बदमाशों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है हालांकि यह बदमाश पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे हैं और आम लोगों पर अपना खूब कायम रखने के लिए इस तरह की रेल बनाकर वायरल कर रहे हैं थाने के अंदर रेल बनाना यह दर्शाता है कि बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद है जिन्हें अब पुलिस का भी खौफ नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp