इंदौर: Fire in Khajrana Ganesh Mandir होली के अवसर पर पूरा देश रंगों से सराबोर है तो दूसरी ओर बाबा महाकाल के दरबार में आग लगने से मुख्य पुजारी सहित 14 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि इंदौर में खजराना गणेश मंदिर में भी आग लग गई। बताया जा रहा है कि गुलाल फेंकते समय मंदिर में आग लग गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो महाकाल मंदिर की तरह यहां भी बड़ा हादसा हो सकता था।
Fire in Khajrana Ganesh Mandir मिली जानकारी के अनुसार होली के पर्व पर खजराना गणेश में मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान मंदिर में गुलाल फेंकते ही मंदिर में जल रहा दिया भभक गया और आग की लपटें तेज हो गई। इस घटना के बाद मंदिर में गुलाल और रंग खेलना प्रतिबंधित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई थी। हादसे में मंदिर के मुख्य पुजारी समेत कई पुजारी और श्रद्धालु बुरी तरह झुलस गए थे। जानकारी यह सामने आई कि हादसे के रहते मंदिर का नंदी हॉल खाली कराया गया। गर्भगृह में आग लगते ही वहां मौजूद भक्तों में भगदड़ गई। इसके बाद तुरंत जिला अस्पताल से एंबुलेंस को बुलवाया गया और घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया।
बता दें कि महाकाल परिसर में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह से प्रशासन एवं प्रबंधकों से चर्चा एवं संपर्क में हैं। सब नियन्त्रण में है…मुख्यमंत्री कुछ समय बाद इंदौर रवाना हो होंगे। वहीं कई बड़े नेता अस्पताल पहुंचकर मरीजों से बातचीत कर रहे है। सीएम ने मरीजों से मुलाकात करने के बाद एक बड़ी घोषणा कर दी है। सीएम ने कहा कि सभी घायलों को एक एक लाख रुपयों का दिया मुआवजा जाएगा। सभी घायलों का इलाज सरकार कराएगी।
इंदौर : खजराना मंदिर में गुलाल फेंकते समय लगी आग || LIVE #MadhyaPradesh | #MPNews
https://t.co/o312bameMA— IBC24 News (@IBC24News) March 25, 2024