Fire in Khajrana Ganesh Mandir: महाकाल मंदिर के बाद इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में लगी आग, गुलाल फेंकते ही भभक उठा दीपक, देखिए Exclusive तस्वीरें | Indore Khajrana Ganesh Mandir me lagi aag

Fire in Khajrana Ganesh Mandir: महाकाल मंदिर के बाद इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में लगी आग, गुलाल फेंकते ही भभक उठा दीपक, देखिए Exclusive तस्वीरें

Fire in Khajrana Ganesh Mandir: महाकाल मंदिर के इंदौर के खजराना गणेश में मंदिर में लगी आग, गुलाल फेंकत ही भभक उठा दिया, Exclusive तस्वीेरें

Edited By :   Modified Date:  March 25, 2024 / 12:44 PM IST, Published Date : March 25, 2024/12:39 pm IST

इंदौर: Fire in Khajrana Ganesh Mandir होली के अवसर पर पूरा देश रंगों से सराबोर है तो दूसरी ओर बाबा महाकाल के दरबार में आग लगने से मुख्य पु​जारी सहित 14 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि इंदौर में खजराना गणेश मंदिर में भी आग लग गई। बताया जा रहा है कि गुलाल फेंकते समय मंदिर में आग लग गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो महाकाल मंदिर की तरह यहां भी बड़ा हादसा हो सकता था।

Read More: India News Today 25 March Live Updates : महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा! भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी भीषण आग, सीएम पहुंचे इंदौर एयरपोर्ट 

Fire in Khajrana Ganesh Mandir मिली जानकारी के अनुसार होली के पर्व पर खजराना गणेश में मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान मंदिर में गुलाल फेंकते ही मंदिर में जल रहा दिया भभक गया और आग की लपटें तेज हो गई। इस घटना के बाद मंदिर में गुलाल और रंग खेलना प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Read More: Lok Sabha Chunav : लोकसभा चुनाव से पहले मजबूत हुई भाजपा, दिग्गज नेता ने थामा पार्टी का दामन 

गौरतलब है कि महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई थी। हादसे में मंदिर के मुख्य पुजारी समेत कई पुजारी और श्रद्धालु बुरी तरह झुलस गए थे। जानकारी यह सामने आई कि हादसे के रहते मंदिर का नंदी हॉल खाली कराया गया। गर्भगृह में आग लगते ही वहां मौजूद भक्तों में भगदड़ गई। इसके बाद तुरंत जिला अस्पताल से एंबुलेंस को बुलवाया गया और घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया।

Read More: Baba Mahakal Mandir Fire News Update : बाबा महाकाल मंदिर में लगी आग! मरीजों से मिलने के बाद सीएम ने की बड़ी घोषणा, घायलों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपए 

बता दें कि महाकाल परिसर में भस्म आरती के दौरान हुई दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह से प्रशासन एवं प्रबंधकों से चर्चा एवं संपर्क में हैं। सब नियन्त्रण में है…मुख्यमंत्री कुछ समय बाद इंदौर रवाना हो होंगे। वहीं कई बड़े नेता अस्पताल पहुंचकर मरीजों से बातचीत कर रहे है। सीएम ने मरीजों से मुलाकात करने के बाद एक बड़ी घोषणा कर दी है। सीएम ने कहा कि सभी घायलों को एक एक लाख रुपयों का दिया मुआवजा जाएगा। सभी घायलों का इलाज सरकार कराएगी।

Read More: Congress MLA Resign: पत्नी को नहीं मिला टिकट तो कांग्रेस विधायक ने दे दिया इस्तीफा, कहा- अब बर्दाश्त नहीं होती बेज्जती

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp