Fake officer arrested: इंदौर। इन दिनों ठगी करने के मामले रोज सामने आ रहे है। बैखोफ होकर मासूम लोगों को लूटने का काम करने वाले ठगों के अंदर अब पुलिस का भी खौफ खत्म हो गया है। ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। जहां ठग बिना किसी के डर से खुद को एंटी करप्शन ऑफिसर या क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों से पैसे ऐठने का काम कर रहे था। इतना ही नहीं लोन दिलाने के नाम पर भी भोली-भाली जनता को लूटने का काम करता था। ग्रामिणों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई कर फर्जी को पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में कई और भी मामले उजागर हो सकते है।
ये भी पढ़ें- सिंधिया समर्थक भाजयुमो नेता हुए ‘लापता’, तलाश कर रही पुलिस ने 8 जगह दी दबिश, जानें क्या है पूरा मामला
Fake officer arrested: खुद को एंटी करप्शन और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले बदमाश को रावजी बाजार पुलिस ने पकड़ा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है जिसमे कई खुलासे होने की उम्मीद है। रावजी बाजार पुलिस को क्षेत्र में रहने वाले गिरीश धनोतिया ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसे लोन की जरूरत थी तब बाणगंगा क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति मिला जिसने खुद को एंटी करप्शन और क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और पांच लाख के लोन दिलाने के एवज में डेढ़ लाख रुपये ले लिए। लेकिन लोन नहीं दिलाया ओर पैसे मांगने पर धमकाता था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नकली एंटी करप्शन क्राइम ब्रांच के अधिकारी को पकड़ा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है जिसमें कई और भी पीड़ित के साथ ठगी का मामला सामने आने की उम्मीद है।