Fake BSF constable caught in Indore
इंदौर। बीएसएफ कर्मचारियों ने एक ऐसे फर्जी बीएसएफ हवलदार को पकड़ा है, जो बीएसएफ में भर्ती नहीं हो सका तो वर्दी पहनकर रोब झाड़ने लगा। आरोपी ने घर में भी यह बताया था कि वह बीएसएफ में भर्ती हो गया है और अभी ट्रेनिंग पर है। बीएसएफ अधिकारियों ने उसे एरोड्रम पुलिस के सुपुर्द किया है।
पकड़ में आए इस फर्जी हवलदार का नाम बंटी है। जांच अधिकारी उमाशंकर यादव ने बताया कि बंटी बीएसएफ में भर्ती होना चाहता था, लेकिन वह भर्ती नहीं हो पाया, जिसके बाद उसने अपने घर में भी बता दिया कि वह बीएसएफ में भर्ती हो गया है और उसकी ट्रेनिंग चल रही है। आरोपी वर्दी पहनकर एयरपोर्ट रोड स्थित बीएसएफ केंपस में घुसने की कोशिश कर रहा था, लेकिन असली बीएसएफ अधिकारियों ने उसके हाव भाव देखकर उसे पहचान लिया। जब उससे पूछताछ की तो उसने पूरा खुलासा कर दिया, जिसके बाद बीएसएफ अधिकारियों ने उसे एरोड्रम पुलिस के सुपुर्द किया है। वहीं पुलिस ने उसे 2 जोड़े बीएसएफ की वर्दी वह अन्य सामान बरामद किया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है ।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें