Ek Ped Maa Ke Naam: केंद्रीय गृह अमित शाह करेंगे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का शुभारंभ, 51 लाख पौधे लगाकर बनाएंगे रिकॉर्ड

Ek Ped Maa Ke Naam: केंद्रीय गृह अमित शाह करेंगे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का शुभारंभ, 51 लाख पौधे लगाकर बनाएंगे रिकॉर्ड

  • Reported By: Niharika sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - June 26, 2024 / 08:41 AM IST,
    Updated On - June 26, 2024 / 08:41 AM IST

इंदौर। Ek Ped Maa Ke Naam: मध्यप्रदेश के इंदौर से शुरू होने वाले “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को लेकर सारी तैयारियां जोरों पर है। इतना ही नहीं पौधे लगाने के लिए लोगों को भी प्रेरित किया जा रहा है। इंदौर इस के साथ है एक और कीर्तिमान स्थापित करने वाला है। वहीं इस अभियान का शुभारंभ केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। वहीं अभियान की शुरुआत इंदौर जिले में 51 लाख पेड़ लगाने से की जाएगी।

Read More: Lucknow Airport: यात्रियों को लिए बिना ही उड़ गई इंडिगो फ्लाइट, नाराज दर्जनों पैसेंजर्स ने एयरपोर्ट पर मचाया बवाल 

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से सौजन्य भेंट की। इस दौरान सीएम यादव ने इस अभियान के शुभारंभ के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को मध्य प्रदेश आने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। वहीं बताया गया कि 14 जुलाई को पूरे इंदौर शहर में पौधारोपण किया जाएगा।  दुनिया में एक साथ सबसे ज्यादा पौधारोपण करने का रिकार्ड बनाने की तैयारी है। अभियान के अंतिम दिन 14 जुलाई को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम इंदौर में होगी।

Read More: INDIA Live News & Updates 26th June 2024: राहुल गांधी को बड़ी जिम्मेदारी.. संभालेंगे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की कमान, कांग्रेस की मीटिंग में फैसला

Ek Ped Maa Ke Naam:  बता दें कि इंदौर में बनने वाला यह रिकार्ड सबसे बड़ा पौधारोपण होगा। वर्ल्ड रिकार्ड की टीम बकायदा पौधारोपण के लिए एक-एक गड्ढे की गिनती करने के साथ पूरी प्रक्रिया की रिकार्डिंग भी विशेषज्ञों की निगरानी में करेगी। इससे पहले असम नौ लाख पौधे एक दिन में रोपे जाने का रिकार्ड बन चुका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp