Reported By: Niharika sharma
,इंदौर। Ek Ped Maa Ke Naam: मध्यप्रदेश के इंदौर से शुरू होने वाले “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को लेकर सारी तैयारियां जोरों पर है। इतना ही नहीं पौधे लगाने के लिए लोगों को भी प्रेरित किया जा रहा है। इंदौर इस के साथ है एक और कीर्तिमान स्थापित करने वाला है। वहीं इस अभियान का शुभारंभ केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। वहीं अभियान की शुरुआत इंदौर जिले में 51 लाख पेड़ लगाने से की जाएगी।
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से सौजन्य भेंट की। इस दौरान सीएम यादव ने इस अभियान के शुभारंभ के लिए केंद्रीय गृह मंत्री को मध्य प्रदेश आने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। वहीं बताया गया कि 14 जुलाई को पूरे इंदौर शहर में पौधारोपण किया जाएगा। दुनिया में एक साथ सबसे ज्यादा पौधारोपण करने का रिकार्ड बनाने की तैयारी है। अभियान के अंतिम दिन 14 जुलाई को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम इंदौर में होगी।
Ek Ped Maa Ke Naam: बता दें कि इंदौर में बनने वाला यह रिकार्ड सबसे बड़ा पौधारोपण होगा। वर्ल्ड रिकार्ड की टीम बकायदा पौधारोपण के लिए एक-एक गड्ढे की गिनती करने के साथ पूरी प्रक्रिया की रिकार्डिंग भी विशेषज्ञों की निगरानी में करेगी। इससे पहले असम नौ लाख पौधे एक दिन में रोपे जाने का रिकार्ड बन चुका है।
MP Gwalior Crime News: पति ने अपनी ही पत्नी के…
2 hours ago