E-visa and Digi system in Airport: विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी.. एयरपोर्ट पर शुरू हुई ई विजा फैसिलिटी, डिजी सिस्टम भी लागू

E-visa facility and Digi system in Airport: इंदौर एयरपोर्ट पर शुरू हुई ई विजा फैसिलिटी, डिजी सिस्टम भी लागू

  •  
  • Publish Date - December 29, 2023 / 03:06 PM IST,
    Updated On - December 29, 2023 / 03:07 PM IST

E-visa facility and Digi system in Airport: इंदौर। विदेश से इंदौर आने वाले हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब विदेश से आने वाले यात्री वीजा के माध्यम से इंदौर एयरपोर्ट में उतर सकेंगे। जी हां… इंदौर एयरपोर्ट पर ई विजा फैसिलिटी शुरू कर दी गई है। बता दें कि सांसद शंकर लालवानी ने ई वीजा शुरू करने की जानकारी दी है।

Read more: 10th Pass Govt Jobs: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, AAI के इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, फटाफट कर लें आवेदन 

दरअसल, इंदौर में ई विजा का सिस्टम न होने से विदेश से आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। यात्रियों को हार्ड कॉफी से एयरपोर्ट पर एंट्री दी जाती थी। साथ ही साथ मे वीजा भी रखना पड़ता था। लेकिन, अब इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने विदेश से इंदौर आने वाले यात्रियों को चिंता मुक्त कर दिया है।

Read more: Kawasaki Versys Hybrid Bike: ये बाइक माइलेज में तोड़ेगी सारे रिकाॅर्ड, पेट्रोल खत्म होने के बाद भी नहीं थमेगी रफ्तार, जानें फीचर्स 

ई वीजा के साथ ही अब एयरपोर्ट में डिजी सिस्टम भी शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से लंबी कतारों से यात्रियों को मुक्ति मिल सकेगी। साथ ही कतार होने के चलते फेस स्कैनिंग कर उन्हें एंट्री दी जा सकेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp