MP VidhanSabha Chunav 2023: सोनिया गांधी के 6 गारंटी पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान, कहा – ‘जिस प्रदेश में कांग्रेस ने गारंटी दी वहां..’

Deputy CM Devendra Fadnavis on 6 guarantees of Sonia Gandhi सोनिया गांधी के 6 गारंटी पर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

  •  
  • Publish Date - September 18, 2023 / 12:16 PM IST,
    Updated On - September 18, 2023 / 12:20 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव को लेकर कमर कस ली है। चुनाव जीतने से लिए बीजेपी और कांग्रेस हर संभव प्रयास कर रही है। इसी बीच इंदौर पहुंचे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। सोनिया गांधी के 6 गारंटी पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं, कि जिस प्रदेश में कांग्रेस ने गारंटी दी वहां पर एक भी बातें पूरे नहीं कर पाए। मोदी जी ने पिछले 9 वर्षों में लोगों के जीवन में बदलाव किया है, जो दिखाई पड़ता है।

Read more: MP VidhanSabha Chunav 2023: मुख्यमंत्री निवास पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, CM शिवराज के साथ बंद कमरे में की चर्चा 

इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इंडिया अलायंस में कोई भी एक दूसरे को नेता मानने के लिए तैयार नहीं है। यहां जितनी पार्टिया हैं उससे दुगने नेता है। इस प्रकार का अलाइंस कभी भी कारगर नहीं होता। रोज इनकी बयान बाजियां एक दूसरे के खिलाफ ही हैं, इनके नेताओं का एक दूसरे के राज्य में कोई वजूद भी नहीं है। राहुल गांधी के बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल जी सुबह क्या कहते हैं उन्हें शाम को याद नहीं रहता। राहुल जी के बयानों को कोई सीरियसली नहीं लेता।

Read more:  Parliament Special Session: 75 साल की यात्रा नए मुकाम से शुरू हो रही है, विशेष सत्र में बोले PM मोदी, देखें लाइव 

लहीं, सनातन धर्म को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि भारत में सबसे प्राचीन संस्कृति सनातन है। इस देश में कभी भी किसी और धर्म पर यदि बोलकर देखा जाएगा तो हंगामा खड़ा हो जाएगा। सनातन के खिलाफ इस प्रकार से बोलना सबसे बड़ी मूर्खता है। लोग ऐसे बयान देने वालों को अपनी जगह दिखाएंगे। सनातन तो कभी समाप्त नहीं होगा, लेकिन उसके खिलाफ विचार रखने वाले लोग समाप्त हो जाएंगे। वहीं, मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यात्रा को बहुत बड़ा समर्थन मिल रहा है। राजस्थान में भी परिवर्तन यात्रा को बड़ा समर्थन मिल रहा है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी ही चुनकर आएगी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें