Dengue Outbreak In Indore: जिले में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में मिले 12 नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप, बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की चिंता |

Dengue Outbreak In Indore: जिले में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में मिले 12 नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप, बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की चिंता

Dengue Outbreak In Indore: जिले में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में मिले 12 नए मरीज, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Edited By :  
Modified Date: August 14, 2024 / 08:20 AM IST
,
Published Date: August 14, 2024 8:20 am IST

इंदौर। Dengue Outbreak In Indore: बदलते मौसम के साथ ही मौसमी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ने लगता है। ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को होता है। बीते दिनों कई जिलों में डायरिया और मलेरिया ने अपना कहर बरपाया था तो वहीं अब डेंगू ने भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में डेंगू के 12 नए मरीज मिले हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

Read More: Independence Day 2024: आज देशवासियों को संबोधित करेगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देंगी राष्ट्र के नाम संबोधन 

बता दें कि, बारिश के मौसम में शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। वहीं  पिछले 24 घंटे में 12 नए मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। इन मरीजों में 9 पुरूष और 3 महिलाएं शामिल हैं।

Read More: Petrol Diesel ka Rate: स्वतंत्रता दिवस पर आम आदमी को बड़ा तोहफा, 9 रुपए पेट्रोल तो 7 रुपए सस्ता हुआ डीजल, नई कीमत को लेकर आदेश जारी

Dengue Outbreak In Indore:  वहीं अब इन मरीजों के मिलने से इंदौर में कुल मरीजों की संख्या 224 हो गई है। जबकि पिछले 48 घंटों में 33 नए मरीज सामने आ चुके हैं। बढ़ते डेंगू के मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शहर में ड्रोन सर्वे शुरू किया है। इन स्थलों पर लार्वा को खत्म करने के लिए केमिकल का छिड़काव करने के लिए ड्रोन तैनात किए जाएंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp