इंदौर। Dengue Outbreak In Indore: बदलते मौसम के साथ ही मौसमी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ने लगता है। ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को होता है। बीते दिनों कई जिलों में डायरिया और मलेरिया ने अपना कहर बरपाया था तो वहीं अब डेंगू ने भी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में डेंगू के 12 नए मरीज मिले हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
बता दें कि, बारिश के मौसम में शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 12 नए मरीज मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। इन मरीजों में 9 पुरूष और 3 महिलाएं शामिल हैं।
Dengue Outbreak In Indore: वहीं अब इन मरीजों के मिलने से इंदौर में कुल मरीजों की संख्या 224 हो गई है। जबकि पिछले 48 घंटों में 33 नए मरीज सामने आ चुके हैं। बढ़ते डेंगू के मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शहर में ड्रोन सर्वे शुरू किया है। इन स्थलों पर लार्वा को खत्म करने के लिए केमिकल का छिड़काव करने के लिए ड्रोन तैनात किए जाएंगे।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
4 hours ago