Dengue Case in Indore: इंदौर। प्रदेश भर में डेंगू ने दस्तक दे दी है। बात करें इंदौर की तो आज यहां डेंगू के 12 मरीज सामने आए हैं। इनमें 7 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल है।वहीं, इन 12 मरीजों में चार बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि अभी तक इंदौर में कुल 286 मरीज आए सामने है। इधर, तमाम स्थानों पर मिले डेंगू के लार्वा को नष्ट भी किया गया।
मध्यप्रदेश के नर्मदा पुरम में भी डेंगू की मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। पिछले 1 महीने में तो लगभग 20 से 22 मरीज डेंगू के निकलकर सामने आए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डेंगू के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नहीं दवाई का छिड़काव और साफ सफाई रखने की अपील भी आमजन से कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर जिला अस्पताल में ही बिल्डिंगों की छत पर और सड़कों पर पानी भरा हुआ नजर आ रहा है।
अधिकारी ने बताया कि, एलिजा टेस्ट में जो लोग पॉजिटिव हो रहे हैं हम उनको सतत निगरानी कर रहे हैं। जिले भर की पैथोलॉजी को निर्देश दिया है कि किसी भी प्रकार की डेंगू के मरीज पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आती है तो सबसे पहले हमें जानकारी दें, जिससे कि हम पहुंचकर उसे तुरंत अच्छा इलाज प्रदान कर सके।