निहारिका शर्मा, इंदौर।
DAVV DET Result Released: इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने डॉक्टोरल एंट्रेंस टेस्ट यानि डीईटी का रिजल्ट जारी कर दिया है। पीएचडी की इस प्रवेश परीक्षा में महज 30 फीसद उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं। 38 विषय की 669 सीटों के लिए करीब 2700 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 793 उम्मीदवार परीक्षा क्वालिफाई कर पाए हैं। 38 विषय की 669 सीटों के लिए करीब 2700 उम्मीदवारों ने डीईटी की परीक्षा दी थी। मॉडल आंसरशीट जारी होने के बाद 22 आपत्तियां आई है।
डीएवीवी ने आपत्तियों का निराकरण कर अब जाकर रिजल्ट घोषित किया। 2700 उम्मीदवारों में से 793 उम्मीदवार पास हुए। मैनेजमेंट व कॉमर्स में सर्वाधिक उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए है जबकि तीन विषय इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्टूमेंट्रेशन और उर्दू विषय में एक भी उम्मीदवार पास नहीं हुए है।
एडवाइजरी कमेटी के सामने होंगे इंटरव्यू
DAVV DET Result Released: वहीं मैनेजमेंट में 420 उम्मीदवारों में से 211, कॉमर्स में 242 में से 110, हिंदी लिटरेचर 129 में से 52, इंग्लिश लिटरेचर में 148 में से 50, लॉ में 158 में से 43, केमेस्ट्री में 146 में से 14, जूलॉजी में 127 में से 13, इकोनॉमिक्स में 108 में से 35 उम्मीदवार पास हुए। पास हुए उम्मीदवार का अब अगले चरण में रिसर्च एडवाइजरी कमेटी के सामने इंटरव्यू होगा। इसके बाद जनवरी में आरएसी होगी। बहरहाल अब चयनित उम्मीदवार को गाइड और को गाइड की स्वीकृति और शोध का विषय तय करना होगा।
Rewa Suicide Attempt : खुद पर डीजल डालकर सुसाइड की…
11 hours agoShivpuri Crime News :महिला ने बच्चे के साथ डैम में…
11 hours ago