Dating App Dream Girl: Love, loot and betrayal...what happened

Dating App Dream Girl : वेलेंटाइन डे पर लव, लूट और धोखा… डेटिंग ऐप पर ड्रीम गर्ल ने कर दिया आशिकों के साथ ये कांड, आप भी हो जाएं सावधान!

लव, लूट और धोखा...वेलेंटाइन डे पर ये क्या हो गया...डेटिंग एप पर ड्रीम गर्ल...Dating App Dream Girl: Love, loot and betrayal...what happened

Edited By :   |  

Reported By: Anshul Mukati

Modified Date: February 14, 2025 / 02:19 PM IST
,
Published Date: February 14, 2025 2:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वैलेंटाइन वीक में डेटिंग एप पर बढ़ी ठगी की वारदातें,
  • इंदौर में भी मामला आया सामने,
  • डेटिंग एप का इस्तेमाल कर ठगी और लूटपाट की वारदात को दिया अंजाम

इंदौर  : Dating App Dream Girl : वैलेंटाइन वीक के दौरान कई लोग अपनी ड्रीम गर्ल की तलाश में डेटिंग एप्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसी मौके का फायदा उठाकर साइबर ठग लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इंदौर में भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां डेटिंग एप के जरिए दोस्ती कर युवक को लूट लिया गया।

Read More : Manipur CRPF Jawan Firing : CRPF जवान ने अपने ही कैंप पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन की मौत, 8 घायल, बाद में खुद को भी गोली से उड़ाया

इंदौर में डेटिंग एप के जरिये लूट का मामला

Dating App Dream Girl : इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री इंचार्ज के साथ डेटिंग एप का इस्तेमाल कर ठगी और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। युवती ने डेटिंग एप के जरिये युवक से दोस्ती की और मिलने बुलाया। जैसे ही युवक मौके पर पहुंचा, युवती के साथियों ने उसे लूट लिया। युवक शर्म के कारण पहले दिन पुलिस में शिकायत नहीं कर सका, लेकिन बाद में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया।

Read More : Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में अबतक करीब 4 करोड़ का चुनावी शराब जब्त.. अलग-अलग जिलों में आबकारी अमले को मिली कामयाबी

डेटिंग एप से ठगी की बढ़ती घटनाएं

Dating App Dream Girl : इंदौर क्राइम ब्रांच के आंकड़ों के अनुसार, सालभर में ऐसे 158 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें लगभग 13 लाख रुपये की ठगी की गई। 60% सीनियर सिटीजन फर्जी डेटिंग प्रोफाइल के जाल में फंसकर ठगी का शिकार हुए। 20% मामलों में 50-55 साल के व्यक्ति ठगे गए। पुरुष आकर्षक प्रोफाइल देखकर प्रभावित हो जाते हैं और ठगों के जाल में फंस जाते हैं।ठग फर्जी कॉलिंग से बात कराकर भरोसा जीतते हैं और फिर सोशल मीडिया पासवर्ड व बैंक डिटेल्स हासिल कर लेते हैं। ब्लैकमेलिंग के लिए अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी जाती है।

Read More : Bird Flu In MP: जिले में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक, सभी चिकन और मटन की दुकानों को किया गया सील, अलर्ट जारी

कैसे पहचाने नकली डेटिंग प्रोफाइल?

Dating App Dream Girl : अगर आप भी डेटिंग एप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फर्जी प्रोफाइल को पहचानें के लिए ये ध्यान दे की प्रोफाइल की जानकारी अधूरी और अस्पष्ट होती है। फोटो अत्यधिक आकर्षक और एडिटेड लग सकता है। शुरुआत में ही इमोशनल बातें करके निजी तौर पर मिलने का दबाव बनाया जाता है। व्यक्ति के सोशल मीडिया पर अन्य प्लेटफॉर्म्स पर कोई जानकारी नहीं होती। परिवार और नौकरी से जुड़ी संदिग्ध जानकारी दी जाती है। अचानक किसी इमरजेंसी का बहाना बनाकर पैसे मांगने लगता है।

Read More : CG Nikay Chunav 2025 : स्ट्रांगरूम में बंद प्रत्याशियों का भाग्य, 15 फरवरी को पता चलेगा शहर का बॉस कौन?

सावधान रहें, साइबर ठग AI तकनीक का कर रहे इस्तेमाल

Dating App Dream Girl : अब ठग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का भी उपयोग कर रहे हैं, जिससे वे फर्जी वीडियो और मैसेज तैयार कर लोगों को जाल में फंसाने लगे हैं। पुलिस ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

डेटिंग एप के जरिये "ठगी" से कैसे बचें?

किसी अजनबी से ऑनलाइन दोस्ती करने से पहले उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल और पर्सनल डिटेल्स की जांच करें। पहली बार मिलने पर पब्लिक प्लेस का चुनाव करें और किसी करीबी को जानकारी दें। ✔️ कोई भी बैंक डिटेल्स या निजी जानकारी साझा न करें।

क्या "AI तकनीक" से ठगी के मामले बढ़ रहे हैं?

हां, अब ठग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर फर्जी वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग बनाकर लोगों को आसानी

क्या "डेटिंग एप" पर सिर्फ युवक ही ठगे जाते हैं?

नहीं, ठगी के शिकार सीनियर सिटीजन, महिलाएं और पुरुष सभी होते हैं।

अगर कोई "डेटिंग एप" पर ब्लैकमेल कर रहा है तो क्या करें?

तुरंत पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं और ब्लैकमेलर के मैसेज, कॉल रिकॉर्ड सुरक्षित रखें।