Free coaching of competitive exams
CUET EXAM 2023: इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के टीचिंग विभागों के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी 21 मई से प्रारंभ होकर 31 मई तक चलेगी। परीक्षा हर दिन तीन शिफ्ट में होगी। इंदौर में भी परीक्षा केंद्र बनाए हैं। यहां कितने और कौन-से केंद्र होंगे, यह जानकारी एनटीए ने गोपनीय रखी है। कितने छात्र परीक्षा देंगे, यह भी नहीं बताया गया है। कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में डीएवीवी के लिए देशभर के 1 लाख 83 हजार 449 छात्र शामिल होंगे। यानी हर सीट पर करीब 120 छात्र दावेदार होंगे।
CUET EXAM 2023: डीएवीवी के सीयूईटी प्रभारी डॉ. कन्हैया आहुजा का कहना है परीक्षा एनटीए करवा रहा है, इसलिए यूनिवर्सिटी का इसमें सीधा कोई रोल नहीं है। हमें सीमित जानकारी दी गई है। परीक्षा खत्म होने, फिर रिजल्ट और उसके बाद रैंकिंग जारी होने पर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। हम काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएंगे। आपको बता दें इस बार 1500 सीटों के 90 से ज्यादा शहरों के छात्रों ने आवेदन किया है।
CUET EXAM 2023: बीए एलएलबी, एमबीए एमएस, बीएससी ऑनर्स, बीए ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स और बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित अन्य कोर्स में प्रवेश होगा। कुल 22 यूजी कोर्स हैं। इनमें 13 इंटीग्रेटेड प्रोग्राम हैं। जिन विभागों में प्रवेश होना हैं, उनमें आईआईपीएस, आईएमएस, स्कूल ऑफ लॉ, ईएमआरसी, इकोनॉमिक्स, एसजेएमसी, डेटा साइंस, कॉमर्स, फॉर्मेसी सहित 15 से ज्यादा विभाग शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार बेटों को देने जा रही ई-स्कूटी, जानें किसे मिलेगा इसका फायदा, सीएम ने की घोषणा
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, आज लगने जा रही कलेक्टरों की FLC वर्कशॉप
Follow us on your favorite platform: