MP Congress leader's nephew murdered

कांग्रेस नेता के 6 साल के भतीजे की निर्मम हत्या, आरोपी कर रहे थे इस चीज की डिमांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

MP Congress leader's nephew murdered कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह चौहान के भतीजे का अपहरण कर हत्या, आरोपी हुए गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: February 6, 2023 / 11:33 AM IST
,
Published Date: February 6, 2023 11:32 am IST

MP Congress leader’s nephew murdered: इंदौर। मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस नेता के भतीजे का अपहरण कर हत्या का मामला सामने आया है। पिगडंबर में कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह के छोटे भाई जितेंद्र के बेटे का आरोपियों ने पहले तो अपहरण किया बाद में मांग पूरी नहीं होने पर 6 साल के मासूम को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने चार करोड़ की फिरौती मांगी थी । कांग्रेस नेता विजेंद्र के भतीजा हर्ष अचानक लापता हुआ था।

MP Congress leader’s nephew murdered: बच्चे के लापता होने की खबर जैसे ही घर वालों को लगी तो उन्होंने मासूम की तलाश शुरू कर दी। फिर चार करोड़ की फिरौती की बात सामने आई थी । लेकिन आरोपियों ने मासूम के मुंह में कपड़ा ठूंस कर मासूम हर्ष की हत्या कर दी। इसके बाद मासूम के शव को देर रात बाई ग्राम पुलिया के नीचे फेंक दिया। यहां पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जानकारी में किशनगंज पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है वही इसमे परिवार से जुड़े लोगों पर ही आशंका है कि पैसे के लिए उन्होंने ही ये काम किया था। गौरतलब है कि विजेंद्र सिंह के छोटे भाई और हर्ष के पिता खदान कारोबारी है।

MP Congress leader’s nephew murdered: जानकारी के अनुसार रविवार शाम को 6:30 बजे हर्ष घर के बाहर साइकिल चला रहा था, इसके बाद वह नहीं दिखा। रात 9:00 बजे परिवार को फोन आया कि 4 करोड़ की फिरौती चाहिए। परिजन को पहले मजाक लगा और फिर सभी उसे ढूंढने में जुट गए। जब बच्चा नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उसकी तलाश करती रही। 6 फरवरी सुबह करीब 7:30 बजे बच्चे का शव बलवाड़ा के पास मिला। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक कार जाती हुई दिखाई दे रही है। फिलहास इस मामले में किशनगंज-सिमरोल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें- बाल भी बांका नहीं कर पाएगा कोई, बस पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बताए इन मंत्रों का करें पाठ, खुद बजरंगबली करेंगे कष्टों का निवारण

ये भी पढ़ें- बदहाल सड़क से परेशान लोगों ने खुशी में गाई कव्वाली, राजधानी में हुई अनोखा प्रदर्शन, वीडियो हुआ वायरल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers