इंदौर: Congress Appeal to Press Nota लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी रण में बीते दिनों इंदौर में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब नामांकन वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद से यहां कांग्रेस के लिए संकट पैदा हो गया है। हालांकि कांग्रेस ने यहां निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कही थीप, लेकिन अब खबर आ रही है कि कांग्रेस जनता से नोट का बटन दबाने की अपील कर रही है। तो चलिए समझते हैं क्या है पूरा मामला?
Congress Appeal to Press Nota मिली जानकारी के अनुसार इंदौर लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी अनोखे अंदाज में प्रचार कर रही है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल यहां कांग्रेस नेता जनता से मतदान के दिन नोटा का बटन दबाने की अपील कर रहे हैं। साथ ही लोगों के घरों के बार दीया भी जला रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि 11 मई तक आम जनता के घरों पर दिपक जलाकर नोटा का बटन दबाने की अपील करेंगे।
गौरतलब है कि बीते सोमवार को अक्षय कांति बम ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन वापस ले लिया था। इसके बाद ये यहां अब इंदौर लोकसभा सीट में कांग्रेस का कोई भी अधिकृत उम्मीदवार नहीं रह गया है। यानि ये है कि यहां चाहकर भी लोग कांग्रेस के पक्ष में वोट नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उनका कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में ही नहीं है।
इधर अक्षय कांति बम ने कांग्रेस से किनारा करने के पीछे किसी तरह के दबाव या प्रभाव से इनकार कर दिया। नामांकन वापस लेने के बाद उन्होंने कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस के बड़े नेता ही उनसे चुनाव में असहयोग कर रहे थे। पार्टी और नेताओं से सहयोग नहीं मिलने के कारण ही उन्होंने नाम वापस ले लिया।