Indore New Traffic Rules: ट्रैफिक नियम तोड़ना कॉलेज स्टूडेंट्स को पड़ेगा भारी, पुलिस ने सिखाएगी ऐसा सबक.. याद आ जाएगी नानी!

Indore New Traffic Rules: ट्रैफिक नियम तोड़ना कॉलेज स्टूडेंट्स को पड़ेगा भारी, पुलिस ने सिखाएगी ऐसा सबक.. याद आ जाएगी नानी!

  •  
  • Publish Date - December 6, 2024 / 10:01 AM IST,
    Updated On - December 6, 2024 / 10:01 AM IST

Indore New Traffic Rules: इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में बीते गुरुवार को ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। बता दें कि, लेफ्ट टर्न बाधित करने और रॉन्ग साइड आने वाले कॉलेज स्टूडेंट्स को पुलिस ने रोका और ट्रैफिक संभालने की सजा दी गई। इस दौरान 226 लोगों से 1 लाख 34 हजार रुपए चालान की वसूली हुई।

Read More: International Geeta Mahotsav : गीता जयंती पर प्रदेश में मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्‍सव.. 8 से 12 दिसंबर तक सभी जिलों में होंगे कार्यक्रम, सांस्‍कृतिक नाट्य दल देंगे प्रस्‍तुति 

ये कार्रवाई शहर के 15 प्रमुख चौराहों पर हुई। ट्रैफिक डीसीपी हिंदू सिंह मुवैल ने बताया कि चौराहों पर नियमों का पालन न करने वालों की मॉनिटरिंग की जा रही है।  गुरुवार को इंद्रप्रस्थ चौराहे (घंटाघर) पर सख्ती से कार्रवाई कई गई। इस दौरान स्टूडेंट्स होने के नाते उनका चालान नहीं बनाते हुए उन्हें 1 घंटा चौराहे पर ट्रैफिक संभालने की सजा दी गई। इस दौरान उन्हें ये निर्देश भी दिए कि वे लोगों को नियम न तोड़ने दें। रॉन्ग साइड से आए करीब 1 दर्जन युवाओं ने चौराहे पर ट्रैफिक संभाला और नियम नहीं तोड़ने की शपथ ली।

Read More: Road Accident Latest News: हादसों से हुई शुक्रवार की शुरुआत.. 2 महिला समेत 9 लोगों की मौत, कई घायल 

इधर, पलासिया चौराहे पर ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी हाथ मिलाकर प्रोत्साहित करते नजर आए। शहर में रॉन्ग साइड चलने वालों को सुधारने के लिए शुक्रवार से पुलिस शहर के हर प्रमुख वन-वे रूट पर तैनात रहेगी। 42 वन-वे रूट पर सख्ती होगी। रॉन्ग साइड आने वाले का मौके पर ही चालान बनाया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp