Cold Weather Guidelines Child Care: Health Dept Issues Instructions for Child Care on Cold Day

Cold Weather Guidelines Child Care: ‘1 साल से छोटे बच्चों को नहलाने पर रोक, 10 साल के बच्चों को तीन दिन में एक बार ही नहलाएं’ कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया​ निर्देश

Cold Weather Guidelines Child Care: '1 साल से छोटे बच्चों को नहलाने पर रोक, 10 साल के बच्चों को तीन दिन में एक बार ही नहलाएं' कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया​ निर्देश

Edited By :  
Modified Date: December 12, 2024 / 10:01 AM IST
,
Published Date: December 12, 2024 10:01 am IST

इंदौर: Cold Weather Guidelines Child Care मध्यप्रदेश में इस समय शीतलहर का दौर जारी है। सर्द हवाओं ने कई जिलों में डेरा डालकर रखा है। कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं। पचमड़ी में तो तापमान 1 डिग्री सेक्सियस के करीब पहुंच चुका है। तो वहीं रायसेन , शहडोल , शाजापुर, और शिवपुरी के कई हिस्सों में तापमान 5 डिग्री से नीचे लुढ़का। राजधानी भोपाल की बात करें तो पिछले दो सालों का रिकॉर्ड टूटा है। दिसंबर महीने में 6.9 डिग्री पारा पहुंचा है।

Read More: Retirement Age Increase News Latest: रिटायर हो चुके कर्मचारियों को वापस मिलेगी नौकरी, हाईकोर्ट के निर्देश पर दो साल बढ़ाई गई रिटायरमेंट की उम्र, अब इतने साल कर सकेंगे नौकरी

Cold Weather Guidelines Child Care मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल, राजगढ़, धार, खंडवा, शाजापुर, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, सागर, गुना, टीकमगढ़, रायसेन, सीहोर, बड़वानी और निवाड़ी में शीतलहर का अच्छा खासा असर देखा जा रहा है। नर्मदापुरम, शिवपुरी,शाजापुर और शहडोल इन चारों जिलों में पाला का असर देखा गया। बता दें कि अभी 4 से 5 दिनों तक प्रदेश भर में शीतलहर का दौर जारी रहेगी।

Read More: Rewa Bus Accident News : तेज रफ्तार का कहर.. डिवाइडर से टकराई बस, 2 लोगों की मौत और 5 से अधिक घायल

वहीं, बदलते मौसम ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। मौसम विभाग की ओर से दो दिन कोर्ड डे घोषित किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी करते हुए कहा हे कि बिना गर्म कपड़ों के घर से बाहर ना निकलें। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने छोटे बच्चों के लिए कहा है कि 1 साल से छोटे बच्चों को स्नान नहीं करवाएं। 10 साल तक के बच्चों को तीन दिन में एक बार ही स्नान करवाएं। साथ ही बुजुर्गों को सादे पानी की जगह गर्म पानी दें। तीन दिन से ज्यादा बुखार होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।

Read More: Rakul Preet Singh : रकुल प्रीत के ग्लैमरस लुक ने फैंस को बनाया दीवाना, हॉटनेस देख फैंस हुए घायल….. 

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर-जनवरी में वेव यानी, सर्द हवाओं के साथ घने कोहरा छाया रहेगा।खास करके इस बार सागर संभाग के जिले निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना, रीवा संभाग के मउगंज सीधी और सिंगरौली, जबलपुर संभाग के मंडला और डिंडोरी, इंदौर संभाग के झाबुआ, इंदौर और धार के उत्तरी हिस्से और पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। भोपाल संभाग के राजगढ़ और उज्जैन जिलों के कुछ-कुछ हिस्सों में अच्छी ठंड पड़ेगी।

Read More: Disha Patani : दिशा पाटनी ने अपनी दिलकश अदाओं से फैंस के दिलों में लगाई आग, देखें उनका हॉट लुक….. 

 

FAQ Section

  1. मध्यप्रदेश में शीतलहर कब तक जारी रहेगी?

    • मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में शीतलहर का दौर अगले 4 से 5 दिनों तक जारी रहेगा।
  2. भोपाल में दिसंबर महीने में तापमान कितना गिरा?

    • इस दिसंबर में भोपाल में तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो पिछले दो सालों का रिकॉर्ड टूटने वाला तापमान है।
  3. स्वास्थ्य विभाग ने सर्दी के मौसम में क्या एडवाइजरी जारी की है?

    • स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी में कहा है कि बिना गर्म कपड़ों के घर से बाहर न निकलें, छोटे बच्चों को स्नान न करवाएं और बुजुर्गों को सादे पानी की जगह गर्म पानी दें।
  4. कौन से जिले में सर्दी का असर सबसे ज्यादा होगा?

    • सागर संभाग के जिले जैसे निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना, रीवा संभाग के मउगंज, सीधी और सिंगरौली, और ग्वालियर-चंबल संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
  5. सर्दी के मौसम में बच्चों को स्नान करवाने के लिए क्या निर्देश हैं?

    • 1 साल से छोटे बच्चों को स्नान नहीं करवाना चाहिए और 10 साल तक के बच्चों को तीन दिन में एक बार ही स्नान करवाने की सलाह दी गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

 

 
Flowers