इंदौर: Found Gold in Private Part भारत में बीते कुछ दिनों से सोना चांदी और इलेक्ट्रिक सामानों की तस्करी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आए दिन एयरपोर्ट पर सोना तस्करी करने वाले पकड़े जाते हैं। हैरानी की बात ये है कि आए दिन पकड़े जाने के बाद भी लोग अलग-अलग हथकंडे अपनाकर विदशों से सोना लाते हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर एयरपोर्ट से सामने आया है, जहां प्राइवेट पार्ट में छिपाकर सोना लाते एक युवक को पकड़ा गया है।
Found Gold in Private Part मिली जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट में तैनात सीमा शुल्क विभाग के अफसरों को सूचना मिली थी कि भोपाल निवासी एक तस्कर दुबई से अवैध तरीके से भारी मात्रा में सोना लेकर आ रहा है। सूत्रों के हवाले मिली जानकारी और हुलिया के आधार पर सुरक्षा में तैनात जवानों ने युवक की जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि युवक अपने प्राइवेट पार्ट सोने के दो कैप्सूल छिपाकर रखा था। जब्त किया गया सोन 625 ग्राम का बताया जा रहा है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
एयरपोर्ट पर पकड़े जाने वाले अधिकतर तस्कर दुबई से सोना ला रहे होते हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि दुबई से ही क्यों की जाती है सोने की तस्करी? तो आपको बता दें कि दुबई में सोने का भाव भारत से करीब 6000 रुपए सस्ता है। वहीं, ऐसा कहा जाता है कि दुनिया में सबसे खरा सोना दुबई में ही मिलता है। माना जाता है कि दुबई का 22 कैरेट सोना भारत में 24 कैरेट में आसानी से बिक जाता है। ऐसे में दुबई से लाए गए सोने की कीमत और ज्यादा बढ़ जाती है।
ऐसा नहीं है कि दुबई से सोना लाने पर पुरी तरह प्रतिबंधित है। आप दुबई से सोना ला सकते हैं। इसके लिए कस्टम विभाग की ओर से बकायदा नियम भी बनाए गए हैं। कस्टम विभाग ने पूरे दस्तावेज के साथ 1 किलो तक सोना ला सकते हैं। कस्टम ड्यूटी की गणना यात्री के विदेश में बिताए समय और सोने की मात्रा आदि के आधार पर तय होती है।
Ujjain Crime News: ननद का सम्मान ना करना बहू को…
4 hours ago