Reported By: Niharika sharma
,इंदौर। Indore New Year Party Viral Video: इंदौर में खजराना इलाके के रिंग रोड स्थित डोपा माइन पब में न्यू ईयर पार्टी के दौरान युवक युवतियां शामिल हुए। इस दौरान पार्टी में देर रात तक शराब और डांस के बीच अश्लीलता का माहौल देखने को मिला। नशे में झूमते इन युवाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। कमिश्नर संतोष सिंह ने सभी पब और होटलों को तय समय पर बंद करवाने और नशाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद, पब में नियमों की अनदेखी हुई और प्रशासन पार्टी में सख्ती से कार्रवाई करने में असफल रहा।
दरअसल, इंदौर में न्यू ईयर के जश्न के बीच अश्लीलता परोसने के वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें किस तरह से मर्यादा को तार-तार किया जा रहा है यह साफ नजर आ रहा है। पब के अंदर अश्लील डांस और नाबालिगों की मौजूदगी के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। बताया गया कि,पब खजराना थाना क्षेत्र में आता है, जहां सख्ती के निर्देश होने के बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आई।
Indore New Year Party Viral Video: वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद बजरंगदल और नगर निगम विवाद के चलते बजरंग दल और हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने इस बार न्यू ईयर पार्टी से दूरी बनाए रखी। 31 दिसंबर की रात, किसी भी पब या होटल के बाहर अश्लीलता रोकने के लिए हिंदूवादी नेता नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन ने पहले ही इन्हें आश्वस्त कर दिया था कि समय सीमा का पालन होगा, इस घटना ने प्रशासन और पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए।