Indore News: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक 9वीं क्लास की छात्रा का ब्लड प्रेशर बढ़ने से मौत हो गई। 17 साल की हेमलता केवट के सिर में अचानक दर्द हुआ देखते ही देखते छात्रा की की तबियत बिगड़ने लगी। ये देख परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल के लिए निकले। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
Indore News: छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। जैसे ही छात्रा के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ। छात्रा की मौत का कारण ब्लड प्रेशर बढ़ने से ब्रेन हेमरेज बना। ये खुलासा शोर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ। मृतिका हेमलता केवट इंदौर के समीप सांवेर की रहने वाली थी। हालांकि पोस्टमॉर्टम की विस्तृत रिपोर्ट आने पर ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी।
ये भी पढ़ें- Bhopal Crime News: हत्या या आत्महत्या..? पत्नी से लड़कर खुद को आग के हवाले करने के मामले में उलझे कई पेंच
ये भी पढ़ें- HC on Gyanvapi: हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को दिया बड़ा झटका, व्यास तहखाने में जारी रहेगी पूजा