Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर।Indore Theft News: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में तैयारियां भी तेज कर दी गई है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन सहित शासकीय डॉक्टर भी जुटे हुए हैं। वहीं इस वक्त मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां चुनाव ड्यूटी में गई शासकीय डॉक्टर के घर 12 लाख की चोरी हो गई। वहीं घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन बदमाशों की तस्वीरें कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश मेें जुटी है।
Indore Theft News: बता दें कि खरगोन चुनाव ट्रेनिंग में गई शासकीय डॉक्टर के घर 12 लाख की चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। शातिर चोर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण डायमंड का हार और नगदी लेकर फरार हुए। इन शातिर चोरों ने घर में घूसकर सोने चांदी के आभूषण डायमंड का हार और नगदी लेकर फरार हो गए। बताया गया कि जिस समय चोरी हुई उस समय डॉक्टर की वृद्ध मां और नौकर घर में सो रहे थे। घटना स्कीम नंबर 54 की बताई जा रही है। वहीं इस पूरी घटना के बाद घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की तस्वीरें कैद हो गई है। मामले में डॉ हर्ष कोल की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई और विजयनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।