इंदौर। World Record in Talwarbaji : मध्यप्रदेश स्वच्छता में ही नहीं बल्कि एक और कार्य में रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। इंदौर के नेहरू स्टेडियम में इस दिन एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 5,000 महिलाएं मिलकर तलवारबाजी का प्रदर्शन करेंगी और नया रिकॉर्ड कायम करेंगी। इसमें 12 से 50 आयु वर्ग की महिलाएं शामिल होंगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे और महिलाओं के सामर्थ्य को सलाम करेंगे। यह आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके भीतर आत्मविश्वास विकसित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
बता दें कि इंदौर के विभिन्न हिस्सों में पिछले 2 महीनें से 35 स्थानों पर महिलाओं को तलवारबाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं हर दिन इसमे बहनें बड़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। प्रशिक्षित महिलाओं ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है और 9 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में वे अपनी कला का प्रदर्शन करेंगी।
Sanatan Hindu Ekta Yatra: ‘दम हो तो मुझे रोक के…
3 hours ago