Today Weather Update
Indore Weather Update ; इंदौर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश का दौर देखने को मिला। अब एक बार फिर मौसम विभाग ने आज बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसका असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिलेगा। इसके बाद कड़ाके की ठंड बढ़ सकती है।
Indore Weather Update : इंदौर में इस बार ठंड की बेरुखी आखिरकार रविवार को खत्म हो गई। नवम्बर के आखिरी हफ्ते में इस बार पहली बार गिरे मावठे ने मौसम में ठंडक घोल दी। मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को इंदौर संभाग में अधिकांश हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर बाद शुरू हुई बूंदाबांदी ने बारिश का रूप ले लिया।
इंदौर और उज्जैन संभाग के कई हिस्सों में रविवार दोपहर से शुरू हुई बारिश सोमवार सुबह तक रुक रुक कर जारी रही। एक तरफ जहां मावठे की इस बारिश ने किसानों के चेहरे पर एक बार फिर खुशियां ला दी है, तो वहीं दूसरी और मौसम विभाग ने इंदौर सहित उज्जैन संभाग में येलो अलर्ट सहित कई हिस्सों में ओलावृष्टि होने के संकेत भी दिए हैं।
मौसम विभाग ने आज कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। येलो अलर्ट की मानें तो आज भोपाल, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, इंदौर, धार, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, शहडोल, कटनी, दमोह संभाग के कई जिलों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही नर्मदापुरम संभाग ,बैतूल हरदा बुरहानपुर खंडवा सिवनी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ स्थानों पर ओले गिरने की आशंका जताई गई है।