इंदौर । इंदौर में नगर निगम भू जल संरक्षण अभियान में जुटा है और जिले का जल स्तर बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। जल संरक्षण के लिए नगर निगम ने सामाजिक संगठनों और धर्मगुरुओं से भी अपील की है। जिससे वे अपने अपने स्तर पर प्रयास करें और जल को सहेजा जा सके। निगम आयुक्त ने सभी सरकारी विभागों को भी लेटर लिखकर वाटर रिचार्जिंग सिस्टम लगाने की अपील की है।
अभियान को लेकर नगर निगम आयुक्त का कहना है कि भू जल संरक्षण अभियान के तहत नियम यह कहता है कि सभी स्थानों पर वाटर रिचार्जिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य है, चाहे वो नगर निगम का खुद का कार्यालय हो या अन्य कोई सरकारी दफ्तर। सभी को यह सिस्टम लगाना अनिवार्य है, इसलिए पत्राचार किया जा रहा है