Indore airport in Madhya Pradesh received a bomb threat

Bomb Threat to Indore Airport : ‘अब न तुम भाग सकते… ना बच सकते’, मध्यप्रदेश के इस एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

मध्यप्रदेश के इस एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा, Indore airport in Madhya Pradesh received a bomb threat

Edited By :   |  

Reported By: Niharika sharma

Modified Date: October 5, 2024 / 11:40 AM IST
,
Published Date: October 5, 2024 11:40 am IST

इंदौरः Bomb Threat to Indore Airport देश के सरकारी संस्थाओं को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग दिन लगातार ऐसे मेल और कॉल आ रहे हैं। इसी बीच अब मध्यप्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस साल यह चौथी बार है जब देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने इसे लेकर मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है।

Read More : BJP विधायक की गरबा आयोजकों को चेतावनी.. कार्यक्रम में फूहड़ता नहीं करेंगे बर्दाश्त, भारतीय परिधानों का रखे विशेष ध्यान 

Bomb Threat to Indore Airport मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एयरपोर्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज की ऑफिशियल आईडी पर आए ई-मेल आया था। इसमें लिखा हुआ है कि ‘याद रखना दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से हम अकेले टक्कर ले चुके हैं। अब न तुम भाग सकते ना बच सकते, गेम शुरू हो गया है। इस मेल के अंत में जय महाकाल जय आदिशक्ति भी लिखा हुआ है।

Read More : Armed military Ceremonies: छत्‍तीसगढ़ में सशस्त्र सैन्य समारोह का शुभारंभ, आज से दो दिनों तक सेना के जांबाज सिपाही दिखाएंगे करतब 

बता दें कि इससे पहले भी इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इससे पहले एयरपोर्ट की ऑफिशियल मेल आई पर एक धमकीभर मेल आया था। इस मेल में बम लिखा हुआ था। इस मेल के मिलने के बाद इंदौर एयरपोर्ट में काफी हड़कंप मच गया था। मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस मामले को लेकर एरोड्रम थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी।

10 महीने में कब-कब मिली धमकी

  • 18 जून को धमकी मिली
  • 20 जून को धमकी मिली
  • 18 मई को धमकी मिली
  • 29 अप्रैल को धमकी मिली
  • 4 सितंबर को धमकी मिली

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो