Reported By: Niharika sharma
,इंदौरः Bomb Threat to Indore Airport देश के सरकारी संस्थाओं को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग दिन लगातार ऐसे मेल और कॉल आ रहे हैं। इसी बीच अब मध्यप्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस साल यह चौथी बार है जब देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने इसे लेकर मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है।
Bomb Threat to Indore Airport मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एयरपोर्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज की ऑफिशियल आईडी पर आए ई-मेल आया था। इसमें लिखा हुआ है कि ‘याद रखना दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से हम अकेले टक्कर ले चुके हैं। अब न तुम भाग सकते ना बच सकते, गेम शुरू हो गया है। इस मेल के अंत में जय महाकाल जय आदिशक्ति भी लिखा हुआ है।
बता दें कि इससे पहले भी इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इससे पहले एयरपोर्ट की ऑफिशियल मेल आई पर एक धमकीभर मेल आया था। इस मेल में बम लिखा हुआ था। इस मेल के मिलने के बाद इंदौर एयरपोर्ट में काफी हड़कंप मच गया था। मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस मामले को लेकर एरोड्रम थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी।
Face To Face Madhya Pradesh: बजरंग दल पर बैन की…
2 hours ago