भारत से चोरी के मोबाइल फोन नेपाल ले जाकर बेचने के संदेह में इंदौर से एक व्यक्ति गिरफ्तार

भारत से चोरी के मोबाइल फोन नेपाल ले जाकर बेचने के संदेह में इंदौर से एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 07:20 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 07:20 PM IST

इंदौर, 23 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश पुलिस ने बड़ी संख्या में चोरी और लूट के मोबाइल फोन भारत से तस्करी के जरिये नेपाल ले जाकर बेचने के संदेह में इंदौर से एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से करीब 35 लाख रुपये मूल्य के 294 फोन बरामद किए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान संदीप कश्यप (32) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि कश्यप को जितेंद्र वासवानी उर्फ जॉनी नाम के शख्स ने मोटी रकम देने का वादा करके काम पर रखा था।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि कश्यप पर संदेह है कि वह पिछले दिनों वासवानी के कहने पर बिना बिल के 60 मोबाइल फोन तस्करी के जरिये नेपाल पहुंचा कर बेच चुका है।

दंडोतिया ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि ये मोबाइल फोन भारत के अलग-अलग प्रांतों से चुराए और लूटे गए थे।

उन्होंने बताया कि कश्यप के कब्जे से करीब 35 लाख रुपये मूल्य के 294 फोन बरामद किए गए हैं, लेकिन वह इन उपकरणों का कोई बिल पुलिस को प्रस्तुत नहीं कर सका है।

दंडोतिया ने कहा, ‘हमें संदेह है कि कश्यप और वासवानी उस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े हैं जो बड़ी संख्या में चोरी और लूट के मोबाइल फोन भारत से नेपाल ले जाकर बेचता है। इस संबंध में हमारी विस्तृत जांच जारी है।’

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि कश्यप का साथी वासवानी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि वासवानी चोरी के सैकड़ों मोबाइल फोन की खरीद-फरोख्त के मामलों में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है और बाद में वह जमानत पर छूट गया था।

भाषा

हर्ष, रवि कांत रवि कांत