इंदौर के विद्यालय में तीन वर्षीय बच्ची से अश्लील हरकत के आरोप की जांच के लिए समिति गठित

इंदौर के विद्यालय में तीन वर्षीय बच्ची से अश्लील हरकत के आरोप की जांच के लिए समिति गठित

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 04:29 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 04:29 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 27 सितंबर (भाषा) इंदौर के एक निजी विद्यालय में एक कर्मचारी द्वारा नर्सरी की तीन वर्षीय छात्रा से कथित तौर पर अश्लील हरकत किए जाने के मामले की जांच के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को चार महिला अधिकारियों की समिति गठित की। प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एक अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की अगुवाई में गठित समिति जांच करेगी कि क्या तीन वर्षीय छात्रा को निजी विद्यालय में गलत तरह से छुआ गया था, या उसका यौन उत्पीड़न हुआ था।

उन्होंने बताया कि समिति से जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है।

निजी विद्यालय के कर्मचारी द्वारा नर्सरी की छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने बृहस्पतिवार को इस शैक्षणिक संस्थान में जमकर हंगामा किया था।

घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे। इनमें से एक वीडियो में विद्यालय प्रबंधन के एक अधिकारी आक्रोशित अभिभावकों के सामने एक कर्मचारी को खड़ा करते हुए उससे कथित घटना को लेकर सवाल-जवाब करते नजर आए थे।

अभिभावकों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी इस कर्मचारी से पूछताछ की थी। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि पुलिस ने तीन वर्षीय छात्रा के परिजनों से बात करके उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है, लेकिन उन्होंने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

भाषा हर्ष रंजन

रंजन