Publish Date - March 30, 2023 / 07:30 AM IST,
Updated On - March 30, 2023 / 07:30 AM IST
India’s first National Wheelchair Tennis Tournament in Indore : इंदौर। देश का पहला व्हीलचेयर टेनिस राष्ट्रीय टूर्नामेंट 27 मार्च से 30 मार्च तक मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट में पांच राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे और वे शहर के न्यू पलासिया क्षेत्र में इंदौर टेनिस क्लब में एकल और युगल मैच खेलेंगे।
India’s first National Wheelchair Tennis Tournament in Indore : अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के सचिव अनिल धूपर ने कहा, “देश में पहली बार व्हीलचेयर टेनिस का राष्ट्रीय टूर्नामेंट इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। पांच राज्यों के खिलाड़ी जिनमें कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। प्रदेश टूर्नामेंट में भाग ले रहा है। टूर्नामेंट में 24 पुरुष और 4 महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं।”