अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिक, सांसद शंकर लालवानी ने कहा लोगों ने गुरुद्वारे और अन्य स्थानों पर ली शरण

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां कई भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं, इस मामले पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि वहां बड़ी संख्या में हिंदू और सिख भाई बहन मौजूद हैं।

  •  
  • Publish Date - August 17, 2021 / 08:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

इंदौर। Indian trapped in Afghanistan: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां कई भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं, इस मामले पर सांसद शंकर लालवानी ने कहा है कि वहां बड़ी संख्या में हिंदू और सिख भाई बहन मौजूद हैं। वहां हमारे लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: पैरा भाला फेंक खिलाड़ी झाझरिया ने 2013 में खेलों को अलविदा कहने का मन बना लिया था

Indian trapped in Afghanistan: सांसद ने कहा कि कुछ लोगों ने गुरुद्वारे और अन्य स्थानों पर शरण ली हुई है, व्हाट्सएप पर कॉलिंग से बात हो रही थी लेकिन अब उससे भी संपर्क टूट गया है, गृह मंत्रालय इस मुद्दे पर काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें:  नीरज चोपड़ा को थकान और बुखार के कारण बीच में छोड़ना पड़ा स्वागत समारोह

बता दें कि अफगानिस्तान से अब तक 150 से अधिक लोगों को लाया जा चुका है, अभी भी वहां काफी भारतीय फंसे हुए हैं।

भारत ने अफगानिस्तान में तेजी से बिगड़ते हालात की समीक्षा की, नागरिकों को लाना पहली प्राथमिकता