Electric Shoe: अब बिजली पैदा करेगा ये जूता, सैनिक के खो जाने पर लोकशन होगी ट्रैक, जानें कैसे

Electric Shoe: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने एक विशेष पहल की है। आईआईटी ने सीमा पर तैनात जवानों के विशेष प्रकार के जूते विकसित किए हैं

  •  
  • Publish Date - August 7, 2024 / 09:41 AM IST,
    Updated On - August 7, 2024 / 09:41 AM IST

इंदौर: Electric Shoe भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने एक विशेष पहल की है। आईआईटी ने सीमा पर तैनात जवानों के विशेष प्रकार के जूते विकसित किए हैं, पहनकर पैदल चलने पर ऊर्जा पैदा करेंगे। इन जूतों को पहनने से हर कदम पर सैनिक खुद अपनी एनर्जी बना सकेंगे। जिससे सैनिक इलेक्ट्रानिक डिवाइस चार्ज कर सकेंगे।

Read Mor: Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज का व्रत आज, इस विधि से करें शिव-पार्वती पूजा, जानें शुभ मुहूर्त…

Electric Shoe आपको बता दें कि ये जूते ट्राइबो-इलेक्ट्रिक नैनोजनरेटर तकनीक पर आधारित हैं। इन्हें आईआईटी इंदौर के संकाय सदस्य प्रोफेसर आईए पलानी के मार्गदर्शन में विकसित किया गया। संस्थान ने ऐसे दस जोड़ी जूते रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) को सौंपे हैं, ताकि इन्हें सैनिकों के काम में आने लायक बनाने की अगली प्रक्रिया शुरू की जा सके।

Read More: Paris Olympics 2024 Highlights : नीरज और विनेश ने दिखाया दमखम, मारी फाइनल में एंट्री, इधर सेमीफाइनल में हारी हॉकी टीम, 11वें दिन ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन 

सैनिक के खो जाने पर उसकी लोकेशन हो सकेगी ट्रैक

इतना ही नहीं जूतों में इंसान की ट्रैकिंग के लिए आरएएफआईडी और लोकेशन ट्रेसिंग के लिए जीपीएस भी लगाया है। इससे सैनिकों को दुर्गम इलाकों में भी बिजली की कमी संबंधी परेशानी नहीं होगी। अपनी कदमताल से ही वे एनर्जी बना सकेंगे। किसी भी ऑपरेशन में ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी की मदद से उसे बेहतर तरीके से अंजाम दे सकेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp