भारतीय सेना ने संभाली जिम्मेदारी, भोपाल-नागपुर राजमार्ग पर यातायात बहाल करने के लिए पुल निर्माण शुरू

  •  
  • Publish Date - August 27, 2022 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

Bhopal-Nagpur bridge construction started : नर्मदापुरम – मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में सुखतवा नदी पर अंग्रेज़ों के जमाने में बने 145 साल पुराने पुल के ढ़हने के बाद भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है । भारतीय सेना के दक्षिणी कमान के सुदर्शन चक्र कोर के इंजीनियरों ने भारी बारिश के बीच नर्मदापुरम के पास भोपाल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर सुखतावा नदी पर 90 फीट बेली ब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया है। अप्रैल 2022 में भारी वाहन यातायात के कारण 145 साल पुराना पुल ढह गया था, उसके बाद राज्य प्रशासन ने पुल के निर्माण और यातायात को बहाल करने के लिए सेना की मांग की। इस बीच, सुखतावा नदी पर भारी यातायात को बनाए रखने के लिए बनाया गया एक दूसरा मार्ग भी भारी बारिश के कारण कई बार जलमग्न हो गया, जिससे महत्वपूर्ण मार्ग कट गया

>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : प्रदेश में कुकुरमुत्ते के जैसे खुल गए नर्सिंग कॉलेज…60 हजार छात्रों का भविष्य दांव पर, नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना 

Bhopal-Nagpur bridge construction started : पिछले तीन महीनों में, सबसे बेहतर ब्रिगेड के इंजीनियर रेजिमेंट ने मध्य प्रदेश राज्य के अधिकारियों और एनएचएआई के साथ मिलकर पुल के शीघ्र निर्माण के लिए युद्धस्तर पर काम किया। तीन महीने की छोटी अवधि के भीतर, अत्यावश्यकता और उपयुक्त नागरिक सैन्य समन्वय को प्रदर्शित करते हुए, NHAI द्वारा एक भारी भार वर्ग 90 फीट लंबा बेली ब्रिज प्रदान किया गया था, जिसे अब भारतीय सेना के इंजीनियरों द्वारा बनाया जा रहा है। मौजूदा पुल के निर्माण के लिए बेहतर इंजीनियरिंग कौशल और उपकरण संचालन क्षमता की आवश्यकता है।

read more : PTI Exam 2022 : PTI भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी, इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम, जानिए डिटेल्स 

Bhopal-Nagpur bridge construction started : इस पुल के निर्माण से भोपाल को नागपुर से बैतूल के माध्यम से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर संपर्क बहाल हो जाएगा। इस पुल का निर्माण महत्वपूर्ण सामानों की आवाजाही के लिए एक वरदान होगा और इससे आसपास के कस्बों और गांवों से स्थानीय लोगों और नागरिकों की तेजी से आवाजाही की सुविधा होगी, जिससे इन कुछ महीनों में होने वाली भीड़ और देरी को कम किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि सेना की ओर से समय-समय पर कई ऐसे कार्य किए जाते हैं जिससे नागरिकों को सुविधा हो जाती है। सेना ने कोरोना काल के समय भी काफी सेवा कार्य किये थीम 3 ईएमई सेंटर में अस्पताल बनाया गया था जहां आरक्षण की व्यवस्था की गई थी इससे कई मरीजों को लाभ हुआ था।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें