भोपाल: India Has No Identification Without Ram देश के सियासी गलियारों से लगातार धार्मिक मामलों को लेकर बयानबाजी की जा रही है। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बाद अब सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है। अब मुद्दे को लेकर अब देशभर में सियासत गरमा गई है और नेताओं के अलग-अलग बयान सामने आ रहे हैं। लेकिन इस बीच सीएम शिवराज ने महाभारत, गीता और रामायण को लेकर बड़ा बयान दिया है।
India Has No Identification Without Ram दरअसल सीएम शिवराज सोमवार को सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राम के बिना ये देश पहचाना नहीं जा सकता, राम हमारे रोम-रोम में बसे हैं। उन्होंने मंच से ऐलान करते हुए कहा कि हम धार्मिक ग्रंथों की शिक्षा सरकारी स्कूलों में भी देंगे, हम हमारे बच्चों को नैतिक राह पर लेकर जाएंगे और महाभारत गीता रामायण पढ़ाएंगे।
इस कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रानीताल स्टेडियम पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ठाकुर सांसद खेल महोत्सव में विजेताओं को सम्मानित करेंगे।