इंदौर, 22 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के विधायक विक्रांत भूरिया ने बुधवार को भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी से ‘‘लाइलाज कैंसर’’ खत्म हो गया है और सत्तारूढ़ पार्टी में ‘‘बड़ा कैंसर’’ फैल गया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस में गुटबाजी का कैंसर है।
उन्होंने कहा था, ‘‘अगर हम गुटबाजी के इस कैंसर को खत्म नहीं करेंगे तो हम खत्म हो जाएंगे।’’
पटवारी के बयान के बारे में पूछे जाने पर मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भूरिया ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर किसी मरीज को पहले या दूसरे चरण का कैंसर है तो उसका इलाज किया जा सकता है… हालांकि, कांग्रेस का लाइलाज कैंसर पार्टी से चला गया है।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई पटवारी के नेतृत्व में पूरी ताकत से एकजुट है।
झाबुआ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भूरिया ने कहा कि भाजपा में अब ‘‘बड़ा कैंसर’’ फैल चुका है। उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में भाजपा की हालत सबके सामने आ जाएगी।’’
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल