Increase in old age pension in MP: भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी। इसमें लाड़ली बहना योजना को मंजूरी दी जाएगी। कैबिनेट बैठक सीएम हाउस में होगी बैठक में मंत्री वर्चुअली जुड़ेंगे। बैठक में विधानसभा के बजट सत्र में प्रस्तुत होने वाले राज्यपाल के अभिभाषण और बजट सत्र पर भी चर्चा होगी। बैठक में विकास यात्रा को लेकर भी चर्चा की जाएगी। विकास यात्रा का समापन शनिवार को होना है।
Increase in old age pension in MP : देश में पांच फरवरी से विकास यात्रा चल रही है। विकास यात्रा में लोकार्पण, शिलान्यास के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के लिए प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया गया है। मुख्यमंत्री सीहोर जिले के बकतरा में विकास यात्रा का समापन करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री के आग्रह पर उमा भारती ने अभिनंदन समारोह कार्यक्रम स्थगित कर दिया है उमा भारती ने बयान जारी कर बताया है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर बसों एवं ट्रक की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे में मारे एवं घायल लोगों की घटना से दुखी हैं।
Increase in old age pension in MP : सीएम शिवराज सिंह ने बयान देते हुए कहा कि 60 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है लेकिन उसमें 600 रुपए प्रति माह मिलते हैं, हम इस राशि को बढ़ाकर न्युनतम 1,000 रुपए करेंगे। हमारा लक्ष्य बहनों को आर्थिक रूप से सशक्त करना है।