भोपाल। greed of earning more money : जल्द से जल्द ज्यादा पैसा कमाने के लालच में लोग गलत काम करने लग जाते हैं। लोग कई प्रकार के गलत धंधे कर के जल्द अमीर बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता कि गलत काम का अंजाम भी बुरा होता है। आज हम आपको एक ऐसे युवक के बारे में बताने वाले हैं जिसने कैटरिंग से लेकर कंस्ट्रक्शन तक हर बिजनेस में हाथ आजमाया लेकिन जब ज्यादा सफल नहीं हुआ तो गोरखधंधा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़े : अभिनेता विजय बाबू को मिली अग्रिम जमानत, प्रोडक्श हाउस की महिला ने लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
greed of earning more money : दरअसल, भोपाल पुलिस के होश उस वक्त उड़ गए जब तीन ने एक बॉयज हॉस्टल में छापा मारा। पुलिस टीम को ये उम्मीद बिलकुल भी नहीं थी कि कई बड़े फर्जीवाड़े उनके सामने वाने वाले हैं। छापामारी के दौरान पता चला कि, 28 साल का आशु पांडे गोरखधंधे की फैक्ट्री चलाता है। पेशे से इंजीनियर आशु ने कैटरिंग से लेकर हॉस्टल, होटल, एजुकेशन, कंस्ट्रक्शन और पत्रिका संचालन तक कारोबार फैलाया।
greed of earning more money : महज 5 साल में ही वह 8 से ज्यादा कंपनियों का मालिक बन गया। यहीं नहीं ज्यादा कमाई के लालच में मेडिकल कॉलेज में फर्जी नियुक्ति पत्र देने लगा। छापेमारी के बाद पूछताछ में पता चला कि वो 5 साल में ये सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। करोड़ों के बंगले में रहता है और जल्द ही एक बड़ा अखबार लॉन्च करने की तैयारी भी कर रहा था।