मध्यप्रदेश में कपलिंग में खराबी के कारण मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई

मध्यप्रदेश में कपलिंग में खराबी के कारण मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 05:51 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 05:51 PM IST

भोपाल, 26 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश में पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के जबलपुर मंडल में शनिवार को कोयला ले जा रही एक मालगाड़ी उसके एक डिब्बे की ‘कपलिंग’ अलग हो जाने के बाद दो हिस्सों में टूट गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

‘कपलिंग’ एक चेन और ‘हुक मैकेनिज्म’ है जो ट्रेन के दो डिब्बों को जोड़ता है।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना कटनी और बीना स्टेशनों के बीच हुई।

डब्ल्यूसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘रेल मार्ग पर यातायात बाधित नहीं हुआ। ट्रेन सिंगौली से कोयला भरने के बाद उत्तर प्रदेश के आगरा जा रही थी। समस्या का समाधान कर दिया गया है और ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई है।’’

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ‘कपलिंग’ टूटने के बाद इंजन और कुछ डिब्बे 100 मीटर से अधिक दूर चले गए और तब जाकर रुके जब ट्रेन मैनेजर ने वॉकी-टॉकी के जरिए ट्रेन चालक से संपर्क किया।

भाषा दिमो राजकुमार

राजकुमार